जयपुर संभाग में दिग्गजों के कटे टिकट, बीजेपी ने सांसदों को मैदान को उतारा में, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jaipur candidates in election: विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के लिए सभी सीटों पर बीजेपी (bjp) और कांग्रेस (congress) के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. अब दोनों पार्टियां बागियों को मनाने और नाम वापसी के लिए कोशिश कर रही है. आमेर से सतीश पूनिया और प्रशांत शर्मा, सिविल प्रताप सिंह खाचरियावास, किशनपोल से अमीन […]

NewsTak

राजस्थान तक

follow google news

Jaipur candidates in election: विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) के लिए सभी सीटों पर बीजेपी (bjp) और कांग्रेस (congress) के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. अब दोनों पार्टियां बागियों को मनाने और नाम वापसी के लिए कोशिश कर रही है. आमेर से सतीश पूनिया और प्रशांत शर्मा, सिविल प्रताप सिंह खाचरियावास, किशनपोल से अमीन कागजी, आदर्श नगर से रफीक खान को पार्टियों ने फिर से मौका दिया है. जयपुर संभाग की सीटों पर दिग्गजों के साथ कई नए चेहरे भी इस चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं.

Read more!

हवामहल में कांग्रेस ने मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर झटका दे दिया. वहीं, सांसद दीया कुमारी विद्याधर नगर और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा से मैदान में हैं. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रसे के युवा प्रत्याशी अभिषेक चौधरी टक्कर देंगे. शाहपुरा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उपेन यादव ने भी अपनी राजनैतिक पारी का ऐलान कर दिया है.

    follow google news