अलवर: बुजुर्ग की हत्या कर फिल्मी स्टाइल में आरोपी करते रहे ये हरकतें, जानें पूरा मामला

Alwar News: अलवर के अरावली विहार थाना इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों बुजुर्ग से पैसे लिए थे पर दे नहीं पाने के कारण परेशान थे. पुलिस से बचने […]

NewsTak

संतोष शर्मा

• 04:39 PM • 27 Feb 2023

follow google news

Alwar News: अलवर के अरावली विहार थाना इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों बुजुर्ग से पैसे लिए थे पर दे नहीं पाने के कारण परेशान थे. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ऐसा व्यवहार कर रहे थे जिससे किसी शंका न हो. बावजूद इसके पकड़े गए.

Read more!

दोनों आरोपी महिला के परिचित थे और उससे करीब 5 लाख रुपये का कर्ज 3 हजार रुपए प्रति माह ब्याज के हिसाब से ले रखे थे. महिला का कर्ज चुकाने में नाकाम होने के कारण चिंतित थे. इसलिए महिला को मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी पिछले 15 दिन से महिला की हत्या करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन किराएदार की वजह से वह अपने मंसूबों को कामयाब नहीं हो पाए. 18 फरवरी को किराएदार घर से बाहर गया हुआ था. तभी दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के पास जाकर उसके गला घोट कर हत्या कर दी और उसके बाद मौके से फरार हो गए थे.

हत्या करने के बाद फोन किया स्विचऑफ
दोनों आरोपी उमराव प्रजापत और संजय कुमार जांगिड़ को अरावली विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों एक इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करते हैं. घटना के बाद से दोनों आरोपियों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया कर.

यह भी पढ़ें: एम्बुलेंस और ड्राइवर का मोबाइल ले भागे 3 बदमाश, पुलिस ने की बरामदगी, 1 आरोपी गिरफ्त में

ऐसे की हत्या
अलवर के अरावली विहार थाना स्थित टाइगर कॉलोनी में रहने वाली 55 वर्षीय बत्तो देवी की 17 फरवरी की रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. 18 तारीख को सुबह घर में शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस ने उस क्षेत्र में लगे 50 सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में बगड़ राजपूत निवासी उमराव प्रजापत व नंगली मेघा निवासी संजय जांगिड़ को हिरासत में लेकर उन दोनों से पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस को जानकारी दी.

चाय में चूहे मारने की दवा डालकर पिलाने वाले थे
डिप्टी एसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी. उमराव ने महिला से चार लाख रुपए व संजय ने सवा लाख रुपए लिए थे. तीन रुपए सैकड़ा के हिसाब से दोनों ब्याज देते थे. इसी बीच पैसे देने से बचने के लिए दोनों ने महिला की हत्या योजना बनाई. 17 फरवरी की रात उमराव प्रजापत व संजय जांगिड़ महिला के घर पहुंचे. शुरूआत में उन्होंने चाय में नशीला पदार्थ चूहे मारने की दवाई मिलाकर महिला की हत्या करने की योजना बनाई, लेकिन महिला ने उनको चाय बनाने नहीं दी. महिला ने खुद चाय बनाई. इसलिए दोनों ने अपने प्लान में बदलाव किया.

गला दबाकर हत्या की
उमराव व संजय महिला के सोने का इंतजार करने लगे. महिला के सोने के बाद उसका गला दबाकर दोनों ने हत्या कर दी और उसके बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि घटना से पहले भी दो बार वो महिला की हत्या का प्रयास कर चुके हैं. घटना के बाद भी संजय व उमराव महिला के सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए. संजय के घर से खाना बनकर महिला के परिजनों को भेजा गया ताकि पुलिस को उन पर कोई शक ना हो. इसलिए वो अंतिम संस्कार से लेकर सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए. डिप्टी एसपी अमित कुमार ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजू ठेहट हत्याकांड, गैंगस्टर की सुरक्षा देख घबरा गए थे शूटर्स, मर्डर करने से पहले मंदिर में लगाई धोक

    follow google news