सास की आंखों में मिर्च झोंककर पत्नी को जबरदस्ती मायके से उठाया! अलवर में शराबी पति का बेशर्म कांड

राजस्थान के अलवर में एक शराबी पति बबलू ने अपनी पत्नी चंदना को मायके से जबरन अगवा कर लिया. पत्नी पति की मारपीट और प्रताड़ना से परेशान होकर घर आई थी. बबलू लगभग एक दर्जन नकाबपोश साथियों के साथ आया और उसने सास मंजू देवी की आंखों में लाल मिर्च झोंक दी.

alwar
alwar

हिमांशु शर्मा

• 03:54 PM • 29 Oct 2025

follow google news

राजस्थान के अलवर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत पति ने सास की आंखों में लाल मिर्च झोंक दी और पत्नी को मायके से जबरन उठा ले गया. पीड़िता कई दिनों से नाराजगी के चलते मायके में रह रही थी.

Read more!

क्या है पूरा मामला

यह घटना अलवर के बख्तल की चौकी क्षेत्र की कमला कॉलोनी की है. पीड़ित पत्नी चंदना अपने पति बबलू से परेशान होकर कुछ समय पहले मायके आ गई थी. उसका आरोप है कि पति बबलू शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट और प्रताड़ना करता है, जिसके कारण वह उसके पास वापस नहीं जाना चाहती थी.

नकाबपोश युवकों के साथ पहुंचा पति

चंदना के परिजनों ने बबलू को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. मंगलवार को बबलू लगभग एक दर्जन नकाबपोश युवकों के साथ चंदना के घर पहुंच गया. जब परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, तो सभी जबरन घर में घुस गए.

सास को बनाया निशाना

घर में घुसने के बाद आरोपियों ने सबसे पहले चंदना की सास मंजू देवी को निशाना बनाया. उन्होंने उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया, जिससे उनकी आंखों में तेज जलन होने लगी. इसके बाद आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और फिर जबरदस्ती चंदना को अपने साथ उठा ले गए.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के तुरंत बाद, पीड़ित परिवार ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी. बाद में, उन्होंने उद्योग नगर थाने में बबलू और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और जबरन घर में घुसने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

    follow google news