Alwar: पहले युवती से की छेड़छाड़ फिर पुलिस ने पकड़ा तो..यूं चकमा देकर फरार हुआ शातिर बदमाश

Crime News: अलवर जिले (Alwar) के पुलिस थाने से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एनईबी थाना पुलिस की कस्टडी से फरार हुए आरोपी का नाम गोविंद है. जिस पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई थी. तभी एएसआई दयाराम कोर्ट के कागज तैयार कर रहा था. इस दौरान होमगार्ड […]

Alwar: पहले युवती से की छेड़छाड़ फिर पुलिस ने पकड़ा तो..यूं चकमा देकर फरार हुआ शातिर बदमाश
Alwar: पहले युवती से की छेड़छाड़ फिर पुलिस ने पकड़ा तो..यूं चकमा देकर फरार हुआ शातिर बदमाश

संतोष शर्मा

28 Jul 2023 (अपडेटेड: 28 Jul 2023, 03:34 AM)

follow google news

Crime News: अलवर जिले (Alwar) के पुलिस थाने से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एनईबी थाना पुलिस की कस्टडी से फरार हुए आरोपी का नाम गोविंद है. जिस पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई थी. तभी एएसआई दयाराम कोर्ट के कागज तैयार कर रहा था. इस दौरान होमगार्ड का जवान पास में खड़ा था. तभी आरोपी गोविंद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. अलवर शहर में नाकाबंदी कराई गई है. आरोपी गोविंद को छेड़खानी और गलत नियत रखने के आरोपों की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था.

Read more!

एनईबी पुलिस नें गलत कार्य करने की नियत व छेड़छाड़ के आरोप में राजगढ़ निवासी गोविंद को गिरफ्तार किया था. थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक दयाराम ने बताया की आरोपी गोविंद अपने दोस्त के यहां रुकने आया. जहां रात्रि करीब 3 बजे आरोपी युवक गोविंद किराए पर अपने भाई के साथ रह रही एक युवती के कमरे में घुसकर उसके साथ गलत कार्य करने का प्रयास करने लगा. घटना के दौरान पीड़िता का भाई किसी कार्य से बाहर गया हुआ था.

युवती चिल्लाई तो जाग गए किराएदार

युवती द्वारा चिल्लाने पर मकान में मौजूद अन्य किराएदार जाग गए. जिस कारण आरोपी युवक वहां से भाग गया. इस दौरान वह अपनी बाइक अन्य सामान भी वहीं छोड़ जाता है. इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक गोविंद को हनुमान सर्किल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा आरोपी युवक से अनुसंधान कर न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया जहां पर यह घटना हुई.

नाकाबंदी कराई गई

आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और शहर में नाकाबंदी कराई गई है. नारायण सिंह ने कहा कि कोर्ट में पेश करते समय पुलिस कर्मियों के द्वारा लापरवाही की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

    follow google news