Alwar: बदमाश ने व्यापारी से मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने पकड़कर किया ऐसा काम, अब पछताने को मजबूर! 

Crime News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) द्वारा बदमाशों के लिए की गई कार्रवाई के कई वीडियो (Viral Video) देखने को मिलती है. जिसमें पुलिस आमजन में बदमाशों का भय खत्म करने के लिए नए-नए कदम उठाती है. ऐसा ही एक मामला अलवर (Alwar News) जिले के बानसूर से सामने आया है. जिसमें पुलिस ने बदमाशों […]

Alwar: बदमाश ने व्यापारी से मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने पकड़कर किया ऐसा काम, अब पछताने को मजबूर! 

Alwar: बदमाश ने व्यापारी से मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने पकड़कर किया ऐसा काम, अब पछताने को मजबूर! 

संतोष शर्मा

• 03:41 AM • 18 Aug 2023

follow google news

Crime News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) द्वारा बदमाशों के लिए की गई कार्रवाई के कई वीडियो (Viral Video) देखने को मिलती है. जिसमें पुलिस आमजन में बदमाशों का भय खत्म करने के लिए नए-नए कदम उठाती है. ऐसा ही एक मामला अलवर (Alwar News) जिले के बानसूर से सामने आया है. जिसमें पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकालकर लोगों को भयमुक्त रहने का संदेश दिया.

Read more!

दरअसल, बानसूर थाना पुलिस ने भिवाड़ी पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर रंगदारी तथा फायरिंग करने वाले बदमाशों का बानसूर की सड़कों पर जुलूस निकाल कर लोगों को भय मुक्त रहने का संदेश दिया. 26 जुलाई को बानसूर में होलसेल किराना व्यापारी से रंगदारी तथा फायरिंग करने वाला बदमाश यादराम गुर्जर की गुरुवार शाम को मौका तस्दीक कराई गई. वहीं दूसरे बदमाश भवानी गुर्जर मारपीट तथा मोटरसाइकिल चोरी करना के मामले में कई दिनों से वांछित चल रहा था. दोनों बदमाशों का पुलिस ने बाजार में जुलूस निकाला गया. इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

रंगदारी मामले में गिरफ्तारी

रंगदारी मांगने वाले बदमाश यादराम गुर्जर को पिछले दिनों भिवाड़ी पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गुरुवार को व्यापारियों तथा ग्रामीणों को बदमाशों का जुलूस निकालकर संदेश दिया कि बदमाशों से डरने की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस ने भय मुक्त रहने का संदेश दिया.

पुलिस ने कहा- जुलूस जैसी कोई बात नहीं

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया की बानसूर पुलिस ने फायरिंग और रंगदारी मांगकर दहशत फैलाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर मौका तस्दीक करवाई है. जुलूस निकालने वाली जैसी कोई बात नहीं है. हार्डकोर बदमाश की मौत मौका तस्दीक करवाने के लिए पुलिस जाब्ता लगाया गया था जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.

यह भी पढ़ें: पत्नी की दूसरी शादी से नाराज पति ने साले के बेटे को मारी गोली, शरीर से अलग हो गया एक हाथ

    follow google newsfollow whatsapp