Alwar news: स्पोर्ट्स कोच के रिटायरमेंट पर स्टूडेंट्स ने गिफ्ट कर दी 15 लाख रुपए की SUV, सामने आई पूरी कहानी

Alwar news: राजस्थान के अलवर में रिटायरमेंट पर छात्रों ने स्पोर्ट्स कोच सबल प्रताप सिंह को 15 लाख की SUV गिफ्ट की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

Alwar sports coach gift, Sabal Pratap Singh retirement, SUV gift by students, viral retirement video, Rajasthan coach honoured
तस्वीर: हिमांशु शर्मा.

हिमांशु शर्मा

• 07:09 PM • 01 Jul 2025

follow google news

Alwar news: आप लोगों ने रिटायरमेंट के समय स्टूडेंट्स के भावुक होते हुए वीडियो तो बहुत देखें होंगे, लेकिन राजस्थान के अलवर में एक नया दृश्य देखने को मिला है. छात्र-छात्राओं ने कुछ ऐसा कर दिया कि स्पोर्ट्स कोच का रिटायरमेंट पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. 

Read more!

गुरु को गिफ्ट की 15 लाख की SUV कार 

यहां स्टूडेंट्स ने गुरु को उनके रिटायरमेंट पर 15 लाख रुपए की SUV गाड़ी गिफ्ट की है. साथ ही दर्जनों महंगे गिफ्ट भी दिए. इस अनोखे रिटायरमेंट में पुलिस, रेलवे अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी भी शामिल हुए, जो स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी पर लगे और उन्होंने अपने गुरु को विशेष धन्यवाद दिया.  

कौन हैं स्पोर्ट्स कोच जिनका रिटायरमेंट है चर्चा में  

अलवर के शालीमार में रहने वाले सबल प्रताप सिंह 1999 से 2001 तक स्पोर्ट्स कोच रहे. वे 2001 से 2008 तक भारतीय अट्रैक्टिव टीम के कोच रहे और मकाउ, कोलंबो, यूक्रेन, हांगकांग जैसे देशों में गए. राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित तमाम बड़े शहरों में उन्होंने सैकड़ो युवाओं को ट्रेंड किया और उनको स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दी. 

26 साल की नौकरी में सबल प्रताप सिंह अलवर जिला खेल अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए. 1000 से ज्यादा ऐसे हैं जिन्होंने सबल प्रताप सिंह से ट्रेनिंग लेने के बाद अब सरकारी नौकरी में हैं. इसमें छोटे-मोटे पदों के अलावा एसपी, डीएसपी व रेलवे सहित तमाम सरकारी विभाग हैं. 30 जून को सबल प्रताप सिंह रिटायर हो गए. 

UP के रहने वाले हैं सबल प्रताप सिंह 

सबल प्रताप सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1965 में जयपुर में हुआ. 15 साल की उम्र में उन्होंने खेलना शुरू किया. कई प्रदेशों में युवाओं को ट्रेनिंग दी. 1981 में 400-800 मीटर रेस में नेशनल मेडल और 1984 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीता था.

यह भी पढ़ें: 

बार-बार पेट दर्द की शिकायत कर रही थी बेटी, मां हॉस्पिटल लेकर पहुंची तो खुला समाज को शर्मसार करने वाला राज
 

    follow google newsfollow whatsapp