किस्मत का पहिया कब और किसके लिए पलट जाए, कोई नहीं कह सकता. राजस्थान के कोटपुतली के एक छोटे से गांव के रहने वाले एक साधारण सब्ज़ी विक्रेता अमित सेहरा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पंजाब की लॉटरी में 11 करोड़ रुपये का बंपर जैकपॉट जीतकर अमित सेहरा की रातों-रात जिंदगी बदल गई.
ADVERTISEMENT
अमित कोटपुलती में सब्जी का ठेला लगाते हैं. उन्होंने यह लॉटरी टिकट पंजाब के बठिंडा में खरीदा था. चौंकाने वाली बात यह है कि टिकट खरीदने के लिए भी उन्हें अपने एक दोस्त से 1000 रुपए उधार लेने पड़े थे.
उधार लेकर पहुंचे रकम लेने चंडीगढ़
अमित ने बताया कि चंडीगढ़ में इनाम की औपचारिकताएं पूरी करने के आने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्हें फिर से उधार लेना पड़ा. रकम लेने पहुंचे अमित की आंखों में खुशी के साथ भावुक पल भी दिखे. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे भगवान ने अचानक “छप्पर फाड़कर” उन्हें यह वरदान दिया हो.
बता दें 31 अक्टूबर को पंजाब स्टेट लॉटरी- 'दिवाली बम्पर 2025' का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें उन्हें यह शीर्ष पुरस्कार मिला.
बच्चों की शिक्षा के खर्च करेंगे पैसा
अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए अमित सेहरा ने बताया कि वह इस बड़ी रकम को अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए खर्च करेंगे. उनकी पहली प्राथमिकता अपने दो छोटे बच्चों की अच्छी शिक्षा पर पैसा लगाना है.
दोस्त को देंगे 1 करोड़
जिस दोस्त ने टिकट खरीदने के लिए पैसे उधार दिए थे, अमित ने उसे धन्यवाद देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. वह अपने दोस्त मुकेश को 1 करोड़ रुपये देने वाले हैं. इसके अलावा, वह अपने उस दोस्त के प्रति अपना आभार व्यक्त करना नहीं भूले, जिसने उन्हें लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे उधार दिए थे.
ADVERTISEMENT

