Sikar Lok Sabha Seat Results 2024: सीकर लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस सीट पर सीपीआई के नेता और इंडिया गठबंंधन के उम्मीदवार अमराराम चौधरी ने 72896 मतों से बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती को हरा दिया है. अमराराम को 659300 वोट मिले हैं जबकि सुमेधानंद सरस्वती को 586404 मत मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश पारीख हैं जिन्हें 10 हजार 21 वोट मिले हैं. गौरतलब है कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में स्वामी सुबेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस के सुभाष महरिया को 2 लाख 97 हजार 156 वोट से हराया था.
ADVERTISEMENT
इस बार चुनाव में बीजेपी की ओर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और इंडिया गठबंधन के अमराराम चौधरी चुनावी मैदान में थे. बीजेपी और इंडिया अलायन्स के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया (India Today Axis My India) के एग्जिट पोल में इस सीट पर कांटे की टक्कर बताई गई थी और बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती को भारी बताया गया था.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
बीजेपी | सुमेधानंद सरस्वती | 586404 हारे |
इंडिया/CPM | अमराराम | 659300 जीते |
नोटा | --------- |
चुनाव 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में सीकर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुबेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष महरिया को 2 लाख 97 हजार 156 वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. सुबेधानंद सरस्वती को 772104 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के सुभाष महरिया को 4,74948 वोट मिले थे. 2014 में सुबेधानंद सरस्वती ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह जाट को हराया था.
ADVERTISEMENT