Anta By Election: अंता सीट किसके खाते में जाएगी..नरेश मीणा का क्या होगा? लोकपोल के ताजा सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े!

Anta By Election 2025: राजस्थान की बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. यहां बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच रोमांचक त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. लोकपोल के ताजा सर्वे में वोट शेयर को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

Anta By Election 2025
Anta By Election 2025

न्यूज तक डेस्क

04 Nov 2025 (अपडेटेड: 04 Nov 2025, 10:15 AM)

follow google news

Anta Chunav 2025: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. इस सीट पर कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला  त्रिकोणीय बताया जा रहा है. भाजपा ने यहां से मोरपाल सुमन को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. वहीं, इन सब हे बीच कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा दोनों दलों के उम्मीदवारों को सीधी चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में अब प्रदेश की सियासत में एक सवला हर तरफ पूछा जा रहा है कि आखिर अंता सीट पर कौन बाजी मारेगा?  इसी को जानने के लिए लोकपोल ने अंता विधानसभा सीट पर एक सर्वे कराया, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े साने आए हैं.

Read more!

सर्वे के अनुसार किसकी पलड़ा भारी?

लोकपोल के इस सर्वे का सैंपल साइज 2,000 रखा गया था.  सर्वे के अनुसार अंता सीट पर ये मुकाबला राजस्थान की राजनीति में एक त्रिकोणीय चुनावी जंग बन गया है. यहां बीजेपी के बागी नेता रामपाल मेघवाल के नामांकन वापसी से पार्टी को कुछ हद तक फायदा मिल सकता है. वहींं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया अपने पिछले कार्यकाल की वजह से जनता के बीच अच्छी छवि बनाए हुए हैं. उधर  कांग्रेस से बागी नरेश मीणा भी मैदान में हैं.  वे मीणा समुदाय को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. सर्वे के मुताबिक, नरेश मीणा  को बीजेपी नेता के.एल. मीणा और आम आदमी पार्टी का भी अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन मिल रहा है.

क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े?

लोकपोल के सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मामूली बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. हालांकि कांग्रेस भी उसके बेहद करीब है. सर्वे के आंकड़ों में बीजेपी को 38% वोट शेयर मिले हैं और कांग्रेस को 36% वोट शेयर. वहीं, इसमें अन्य उम्मीदवारों को 26% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे में अंता सीट पर पहली बार तीन प्रमुख धड़ों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं अन्य दलों के उम्मीदवार भी वोट बैंक में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

अंता विधानसभा सीट पर कब है उपचुनाव?

आपको बदा दें कि अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 11 नवम्बर को वोटिंग होनी है. वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

पिछले चुनावों के कैसे रहे नतीजे? 

  • 2023 में भाजपा के कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 5,861 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की.
     
  • 2018 में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए भाजपा के प्रभुलाल सैनी को 34,063 वोटों के विशाल अंतर से हराया था.
     
  • 2013 के चुनाव में भाजपा के प्रभुलाल सैनी ने वापसी करते हुए कांग्रेस के प्रमोद भाया को 3,399 वोटों के करीबी अंतर से मात दी.
     
  • 2008 में कांग्रेस के प्रमोद कुमार ने भाजपा के रघुवीर सिंह कौशल को 29,668 वोटों के बड़े अंतर से हराकर सीट जीती थी.

ये भी पढ़ें: अंता उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में कौन होगा विजयी? सामने आया फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अनुमान!

    follow google news