अंता उपचुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार में बड़ी उठा पटक, पलट गया पूरा गेम!

अंता उपचुनाव की वोटिंग के बाद फलोदी सट्टा बाजार में बड़ा उलटफेर हुआ है. पहले बीजेपी के मोरपाल सुमन को बढ़त थी, लेकिन ताजा आंकलन में स्थिति पलटती दिख रही है.

Anta by-election Phalodi Satta Bazar
AI PHOTO

विमल भाटिया

follow google news

Anta by-election Phalodi Satta Bazar: अंता सीट पर उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. चुनाव आयोग के फाइनल टर्नआउट डेटा के अनुसार इस सीट पर 80.21% वोटिंग हुई है. अब 14 नवंबर को फाइनल नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसी बीच मतदान के बाद फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान भी सामने आ गया है.

Read more!

क्या है फलोदी सट्टा बाजारा का ताजा आंकलन!

अंता विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बाद फलोदी सट्टा बाजार में बड़ी उठा पटक जारी है. मतदान के बाद सटोरियों के बूथवार विश्लेषण किया है, जिसमें बाजार के रुझान अब पूरी तरह बदलते दिख रहे हैं.

वोटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को बढ़त मिल रही थी, लेकिन अब कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन ‘भाया’ ने सट्टा बाजार में बढ़त बना ली है.

किसका कितना भाव?

ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रमोद भाया के भाव 85 से 90 पैसे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के मोरपाल सुमन का भाव 1 रुपए तक पहुंच गया है.

बता दें सट्टा बाजार में जिनके भाव सबसे कम होते हैं, वह प्रत्याशी जीत के उतना करीब माना जाता है. ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के भाव सबसे कम चल रहे हैं, इसके बाद बीजपी के मोरपाल सुमन के भाव चल रहे हैं, दोनों में करीब 10 से 20 पैसे का अंतर है.  

इसके अलावा, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को लेकर सट्टा बाजार में भाव नहीं लग रहा है. उनकी जीत का अनुमान सट्टा बाजार में ना के बराबर लगाया जा रहा है.  

सिर्फ अनुमान, नतीजे 14 नवंबर को

सट्टा बाजार के अनुमान केवल अंदाजे होते हैं. असली तस्वीर 14 नवंबर को परिणाम आने के बाद ही साफ होगी. लेकिन फिलहाल बाजार के संकेत कांग्रेस को बढ़त देते दिखाई दे रहे हैं.

    follow google news