अंता उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रमोद जैन को बनाया प्रत्याशी, नरेश मीणा के एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला 

अंता उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाया है. भाया की क्षेत्र में मजबूत पकड़ मानी जाती है. बीजेपी ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. वही, निर्दलीय नरेश मीणा भी मैदान में हैं.

Pramod Jain Bhaya
Pramod Jain Bhaya

न्यूज तक डेस्क

• 08:58 AM • 09 Oct 2025

follow google news

बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आखिरकार अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. पार्टी ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. भाया लंबे समय से अंता इलाके में सक्रिय रहे हैं और कांग्रेस के पुराने चेहरों में गिने जाते हैं. 

Read more!

पार्टी का मानना है कि भाया की छवि और क्षेत्र में उनकी पकड़ उपचुनाव में बड़ा असर डाल सकती है लेकिन भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. 

अंता सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. अंता विधानसभा सीट पर चार बार चुनाव हुए, जिसमें 2 बार कांग्रेस तथा 2 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है. 

कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने 2008 और 2018 में जीत हासिल करते हुए मंत्री पद संभाला. वहीं, भाजपा के प्रभुलाल सैनी ने 2013 में जीत दर्ज करते हुए मंत्री पद पर आसीन हुए. वहीं, 2023 में भाजपा के कंवर लाल मीणा ने जीत हासिल करते हुए भाजपा के झंडे को बुलंद किया अंता विधानसभा के 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता वोट डालेंगे, जिसके लिए 268 मतदान केंद्र बनाए गए.

    follow google news