बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आखिरकार अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. पार्टी ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. भाया लंबे समय से अंता इलाके में सक्रिय रहे हैं और कांग्रेस के पुराने चेहरों में गिने जाते हैं.
ADVERTISEMENT
पार्टी का मानना है कि भाया की छवि और क्षेत्र में उनकी पकड़ उपचुनाव में बड़ा असर डाल सकती है लेकिन भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
अंता सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. अंता विधानसभा सीट पर चार बार चुनाव हुए, जिसमें 2 बार कांग्रेस तथा 2 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है.
कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने 2008 और 2018 में जीत हासिल करते हुए मंत्री पद संभाला. वहीं, भाजपा के प्रभुलाल सैनी ने 2013 में जीत दर्ज करते हुए मंत्री पद पर आसीन हुए. वहीं, 2023 में भाजपा के कंवर लाल मीणा ने जीत हासिल करते हुए भाजपा के झंडे को बुलंद किया अंता विधानसभा के 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता वोट डालेंगे, जिसके लिए 268 मतदान केंद्र बनाए गए.
ADVERTISEMENT