जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में रखे आर्मी ट्रक में उठी आग की लपटें, जानें पूरा मामला

भारतीय सेना के जवानों के साथ ट्रक व सामान लेकर जयपुर से रांची जा रही सेना की स्पेशल ट्रेन में अचानक आग लग गई. अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. जब ट्रेन में सवार जवानों को आग की भनक लगी तब तक ट्रक में रखी सामग्री जलकर राख हो गई. फिलहाल आग लगने के […]

NewsTak

विशाल शर्मा

22 Dec 2022 (अपडेटेड: 22 Dec 2022, 01:53 PM)

follow google news

भारतीय सेना के जवानों के साथ ट्रक व सामान लेकर जयपुर से रांची जा रही सेना की स्पेशल ट्रेन में अचानक आग लग गई. अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. जब ट्रेन में सवार जवानों को आग की भनक लगी तब तक ट्रक में रखी सामग्री जलकर राख हो गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया.

Read more!

दरअसल ट्रेन जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रांची जा रही थी. सेना की ट्रेन जब मुख्य रेलवे स्टेशन पर पहुंच ही रही थी, तभी चलती ट्रेन में खड़े एक ट्रक में आग की लपटे उठने लगी. जिसके बाद ट्रेन ड्राइवर ने जैसे ही ट्रकों में आग की लपटें देखी तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. इसके बाद सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर अपने पास मौजूद संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. जिसके बाद सेना के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए ज्वलनशील पदार्थ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलों और सेना के जवानों ने मिलकर आग पर काबू पाया. हालांकि सेना के ट्रक में आग लगने से उनमें रखें फर्नीचर, टेंट और अन्य सामग्री जलकर राख हो गए. गनीमत रही की सेना के ट्रेन में आग जयपुर मुख्य रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर घटना की ही दुरी पर लगी. यदि समय रहते सेना के जवानों को इसकी भनक नहीं लगती और ट्रेन मुख्य रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस घटना के कारण जयपुर-मुंबई रेल मार्ग के अप ट्रैक पर यातायात बाधित हो गया, जो कुछ देर बाद सुचारु किया गया.

यह भी पढें: कोविड को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्‌ठी पर राहुल बोले- यात्रा रोकने के बहाने बना रहे हैं

    follow google newsfollow whatsapp