Rajasthan: मंत्री अशोक चांदना ने किया राष्ट्रगान का अपमान! Video हुआ वायरल

Ashok Chandna disrespected the national anthem: राजस्थान (rajasthan news) की अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) सरकार में मंत्री अशोक चांदना (minister ashok chandna) के द्वारा राष्ट्रगान (national anthem) का अपमान करने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में राष्ट्रगान गा रहे छात्र-छात्राओं की […]

गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना ने किया राष्ट्रगान का अपमान, वीडियो हुआ वायरल
गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना ने किया राष्ट्रगान का अपमान, वीडियो हुआ वायरल

भवानी सिंह

16 Aug 2023 (अपडेटेड: 16 Aug 2023, 09:42 AM)

follow google news

Ashok Chandna disrespected the national anthem: राजस्थान (rajasthan news) की अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) सरकार में मंत्री अशोक चांदना (minister ashok chandna) के द्वारा राष्ट्रगान (national anthem) का अपमान करने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में राष्ट्रगान गा रहे छात्र-छात्राओं की आवाज साफ तौर पर सुनाई दे रही है. ठीक उसी समय मंत्री अशोक चांदना ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे स्वागत में मशगूल दिखते हैं.

Read more!

दरअसल, खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, धभाइयो का नया गांव में उचित मूल्य की दुकान पर फूड पैकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह आयोजन अन्नपूर्णा योजना के तहत था जिसमें अशोक चांदना राष्ट्रगान का अपमान करते दिखे.

Loading the player...

जब भी किसी के कानों में राष्ट्रगान की आवाज पहुंचती है तो वह सावधान की मुद्रा में खड़ा होकर इसका सम्मान करता है. लेकिन मंत्री अशोक चांदना को शायद यह पता ही नहीं था राष्ट्रगान बजते समय सावधान की मुद्रा में खड़ा होना होता है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग मंत्री अशोक चांदना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने पहना राजस्थान के पाली में बना साफा, जानें कैसे हुआ था चयन?

    follow google newsfollow whatsapp