Rajasthan election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan election 2023) में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाली पार्टी हो या प्रत्याशी, हर कोई अपने हिसाब से दांव खेल रहा है. ऐसा ही एक रंग ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में देखने को मिला. जहां पुष्कर (pushkar) में ऊंट पर सज-धज कर मतदान बढ़ाने की अपील की जा रही है. संस्कृति प्रचारक अशोक टांक ने कुछ ऐसा ही किया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, टांक ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजस्थान के राज्य पशु को सजाकर वोट देने के लिए बूथ तक पहुंचे. वोट डालने के दौरान उन्होंने कहा अपील की है कि सभी लोग ईमानदार सरकार बनाने के लिए अपना मत प्रयोग जरूर करें.
इसके पीछे अशोक टांक ने बताई ये बात
जब उनसे इस आईडिए को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऊंट पर सज-धज कर मतदान बूथ तक आने से मतदाताओं में जागरूकता भी आएगी. साथ ही हाथ जोड़कर उन्होंने सबसे निवेदन किया कि सभी ही लोग ईमानदार सरकार बनाने के लिए अपना मत का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने कहा कि पिछले 38 सालों से वह ऊंट से प्यार करते हैं, इसलिए ही उन्होंने मतदान बूथ तक पहुंचने के लिए ऊंट का सहारा लिया है.
ADVERTISEMENT