Axis My India exit poll : चुनाव नतीजों से पहले हनुमान बेनीवाल की सीट पर बड़ा उलटफेर! चौंका देंगे एग्जिट पोल के आंकड़े

Axis My India exit poll : चुनावी नतीजों से पहले हनुमान बेनीवाल की नागौर सीट पर एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंका दिया है.

NewsTak

राजस्थान तक

• 10:17 PM • 02 Jun 2024

follow google news

Axis My India exit poll : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से नागौर लोकसभा (Nagaur Loksabha Seat) सीट काफी अहम है. इस सीट पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman beniwal) और बीजेपी की ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) के बीच सीधा मुकाबला है. कम मतदान होने की वजह से सीट पर काफी गहमा गहमी है. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच india today axis my india ने सीटवार एग्जिट पोल जारी किया है जिसके आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. 
 

Read more!

india today axis my india के एग्जिट पोल रिजल्ट के मुताबिक, नागौर लोकसभा सीट पर आरएलपी के हनुमान बेनीवाल और बीजेपी की ज्योति मिर्धा के बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि क्लोज फाइट में यहां बीजेपी लीड लेती हुई दिख रही है.

 

 

नागौर सीट पर ये 9 प्रत्याशी हैं मैदान में

नागौर सीट से भारतीय जनता पार्टी की ज्योति मिर्धा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल, बहुजन समाज पार्टी के डॉ गजेन्द्र सिंह राठौड़, अभिनव राजस्थान पार्टी से डॉ अशोक चौधरी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) से हनुमान सिंह कालवी मैदान में हैं. वहीं अमीन खान, प्रेमराज खारड़िया, राजकुमार जाट, और हरिराम निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 4 जून को होगा.

2019 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ी थी ज्योति मिर्धा

नागौर लोकसभा सीट पर दिलचस्प बात यह है कि पिछले बार के चुनाव में यहां से ज्योति मिर्धा कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. अब वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं हनुमान बेनीवाल पिछली बार बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर आरएलपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. लेकिन 2024 के चुनाव में यह मामला बिल्कुल उलट है. इस बार नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे थे.

    follow google newsfollow whatsapp