Banswara : दो डंपर की टक्कर में एक परिचालक की मौत, फंसे ड्राइवर को निकाला गया

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दो डंपर में आगे-पीछे टक्कर हो गई. इस हादसे में पीछे वाली डंपर के परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया. उसे बड़ी मशक्कत से निकाला जा सका. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के बड़ोदिया बाईपास सड़क […]

NewsTak

बृजेश उपाध्याय

• 03:23 PM • 07 Nov 2022

follow google news

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दो डंपर में आगे-पीछे टक्कर हो गई. इस हादसे में पीछे वाली डंपर के परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया. उसे बड़ी मशक्कत से निकाला जा सका.

Read more!

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के बड़ोदिया बाईपास सड़क मार्ग पर दो डंपर की आगे-पीछे टक्कर हो गई. जिससे डंपर में सवार परिचालक दिनेश की मौके पर दबने से मौत हो गई. जबकि ड्राइवर राजू स्टेरिंग सीट में फंस गया.

मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दोनों डंपर में रेत से भरे हुए थे. घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया गया.

कंटेंट: राजेश सोनी

    follow google newsfollow whatsapp