बारां: देर रात नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हजारों समर्थक बेकाबू, थाने के बाहर जमावड़ा

Ramesh Meena News: बारां (Baran News)  के छबड़ा हरनावदा शाहजी इलाके में गुरुवार सुबह से देर रात तक जमकर गहमा-गहमी रही. किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर नरेश मीणा (Naresh Meena) ने हजारों किसानों के साथ छबड़ा में सड़क जाम कर दी और धरने पर बैठ गए. इसके बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम […]

बारां: देर रात नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हजारों समर्थक बेकाबू, थाने के बाहर जमावड़ा

बारां: देर रात नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हजारों समर्थक बेकाबू, थाने के बाहर जमावड़ा

Ram Pratap

08 Sep 2023 (अपडेटेड: 08 Sep 2023, 03:59 AM)

follow google news

Ramesh Meena News: बारां (Baran News)  के छबड़ा हरनावदा शाहजी इलाके में गुरुवार सुबह से देर रात तक जमकर गहमा-गहमी रही. किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर नरेश मीणा (Naresh Meena) ने हजारों किसानों के साथ छबड़ा में सड़क जाम कर दी और धरने पर बैठ गए. इसके बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. अधिकारियों की काफी समझाइश के बाद किसान पीछे हट गए.

Read more!

इसके बाद यहां से अपनी गाड़ी से निकले किसान नेता नरेश मीणा को देर शाम हरनावदाशाहाजी क्षेत्र के कलमोदिया चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें हरनावदाशाहजी थाने ले लाया गया. जहां से बाद में रात को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए ले जाया गया. सचिन पायलट समर्थक काग्रेसी नेता नरेश मीणा को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद समर्थक उत्तेजित हो गए. भारी तादाद में समर्थकों का हरनावदाशाहजी थाने के बाहर जमावड़ा हो गया.

समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी को घेरा

नरेश को हरनावदाशाहजी से पुलिस को गाड़ी में बैठाकर अन्यत्र ले जाने के दौरान समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. पुलिस अधिकारियों से जमकर बहस हुई. आखिर खुद नरेश को समर्थकों के सामने हाथ जोड़ने पड़े, उन्होंने कानून का पालन करने की अपील की. देर तक यह घटनाक्रम बना रहा, इसके बाद पुलिस नरेश को यहां से ले जा पाई. कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है.

पुलिस ने समर्थकों को लाठियां से फटकारा

नरेश मीणा को हरनावदाशाहनी थाने पर लाने के बाद भारी तादाद में समर्थक जमा हो गए थे. पुलिस ने लाठियां फटकार कर बड़ी मुश्किल से उन्हें खदेड़ा. बड़ी संख्या में समर्थक यहां से छीपाबड़ौद रोड स्थित पेट्रोल पम्प के यहां जमे रहे. जो देर रात को यहां से छंट गए थे. वहीं हरनावदाशाहजी थाने पर स्थानीय समेत सारथल का पुलिस जाप्ता भी पहुंच गया था. नरेश की फेसबुक आईडी से भी संदेश डालते रहे.

रिहाई न होने पर सड़के जाम करने का दिया मैसेज

नरेश मीणा ने देर रात फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, “पुलिस ने कल दोपहर 3 बजे तक मुझे रिहा करने का आश्वासन दिया है, अगर कल 3 बजे तक मुझे रिहा ना करे तो मेरा सभी साथियों से आग्रह है, राजस्थान की सारी सड़कें जाम और थानों पर धरना चालू करे! पुलिस प्रशासन से कहना चाहता हूं. अगर उग्र आंदोलन होगा तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं पुलिस प्रशासन की होगी.”

Pilot समर्थक नेता नरेश मीणा ने किसानों के हित में खोला मोर्चा

    follow google newsfollow whatsapp