Barmer Bijli Chori Viral Video: राजस्थान के बाड़मेर जिले से सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां बिजली चोरी रोकने गई जोधपुर डिस्कॉम की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. आराेप है कि ड्यूटी पर तैनात असिस्टेंट इंजीनियर अशोक कुमार के साथ धक्का मुक्की की गई. इतना ही नहीं एक युवक ने गुस्से में आकर उन्हें जोरदार थप्पड़ तक मार दिया. दावा है कि इस दौरान सरकारी दस्तावेजों को भी फाड़ दिए. अब इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, जोधपुर डिस्कॉम के सेड़वा ब्लॉक के एईएन अशोक कुमार अपनी टीम के साथ लखमीरों की ढाणी में अवैध बिजली कनेक्शनों की जांच करने पहुंचे थे. यहां जांच के दौरान एक घर में केबल के जरिए सीधे बिजली चोरी पकड़ी गई. नियमों के तहत जब टीम ने बिजली का कनेक्शन काटकर मीटर और केबल जब्त करना शुरू किया तो मौके पर मौजूद युवक करमचंद आग बबूला हो गया.
सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डिस्कॉम कर्मचारी युवक को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन युवक लगातार बहस कर रहा है. युवक का कहना था कि उसका बिजली का बिल बकाया नहीं है.लेकिन फिर भी उसके बिजली का कनेक्शन काटा गया? बताया जा रहा है कि जब एईएन अशोक कुमार ने उसे बिजली चोरी के सबूत दिखाए और थाने चलने की बात कही तो युवक ने अचानक एईएन का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस दौरान उसने सरकारी फाइलों को भी नुकसान पहुंचाया.
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सेड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि एईएन की रिपोर्ट के आधार पर मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक करमचंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
कर्मचारियों में आक्रोश, हड़ताल की चेतावनी
इस घटना के बाद डिस्कॉम के कर्मचारियों में भारी गुस्सा है. ऐसे में कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की. कर्मचारियों का कहना है कि फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो वे पेनडाउन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

