बाड़मेर: 6 मई को सचिन पायलट करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधित, मंत्री हेमाराम चौधरी ने रखा कार्यक्रम

Sachin Pilot: राजस्थान में एक बार फिर पायलट गुट के विधायकों का जमावड़ा बाड़मेर में होने वाला है. 6 मई को बाड़मेर में सचिन पायलट एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने बेटे विरेंद्र चौधरी की याद में गरीब बच्चों के विरेंद्र धाम नाम का हॉस्टल […]

मीटिंग के बाद बाहर आए पायलट, बोले- बन रही स्ट्रेटजी जिससे अल्टरनेट नहीं रिपीट करेंगे सरकार
मीटिंग के बाद बाहर आए पायलट, बोले- बन रही स्ट्रेटजी जिससे अल्टरनेट नहीं रिपीट करेंगे सरकार

दिनेश बोहरा

• 06:43 AM • 05 May 2023

follow google news

Sachin Pilot: राजस्थान में एक बार फिर पायलट गुट के विधायकों का जमावड़ा बाड़मेर में होने वाला है. 6 मई को बाड़मेर में सचिन पायलट एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने बेटे विरेंद्र चौधरी की याद में गरीब बच्चों के विरेंद्र धाम नाम का हॉस्टल बनवाया है.

Read more!

करीब 25 करोड़ की लागत से बने इस हॉस्टल का उद्घाटन एवं स्वर्गीय वीरेंद्र चौधरी की प्रतिमा का अनावरण 6 मई को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे. वहीं उद्घाटन समारोह के बाद सचिन पायलट बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

सचिन पायलट की जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार शाम कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, कांग्रेस नेता आजाद सिंह राठौड़ समेत कांग्रेस जनों ने सभास्थल का जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गरीब बच्चों की मदद के लिए बनवाया हॉस्टल

कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चे शहरों में आकर पढ़ाई करते हैं तो उन्हें किराए का रूम लेना पड़ता है. लेकिन उन बच्चों को शहर में कोई रूम तक देना पसंद नहीं करता. कैबिनेट मंत्री चौधरी ने कहा कि मैंने स्वयं ने अध्ययन काल के दौरान ऐसी परेशानियां झेली हैं. विधायक रहते हुए मेरे जयपुर आवास पर भी सैकड़ों बच्चों ने रहकर पढ़ाई की और कई सफल भी हुए हैं. ऐसे बच्चों को सुविधाएं मिले और शिक्षा के क्षेत्र में वह ऊंचाइयों तक पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए ‘विरेंद्र धाम’ हॉस्टल बनाया गया है.

सचिन पायलट का जबरदस्त क्रेज, ऐतिहासिक होगी सभा

कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि मंत्री हेमाराम चौधरी की सोच सराहनीय है. विरेंद्र धाम के माध्यम से ग्रामीण अंचल में रहने वाले बच्चों को एक हाईटेक हॉस्टल निशुल्क उपलब्ध हो पाएगा. इससे शिक्षा के क्षेत्र में गरीब तबके के बच्चे अपने मुकाम तक पहुंच पाएंगे. 6 मई को कांग्रेस नेता सचिन पायलट विरेंद्र धाम का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद यह हॉस्टल जनता को समर्पित होगा. अजादसिंह राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट को लेकर युवाओं में और बाड़मेर में लोगों में काफी क्रेज है और बाड़मेर में पायलट की यह ऐतिहासिक सभा होगी.

    follow google newsfollow whatsapp