बाड़मेर जिले में एक एसडीएम और डॉक्टर के बीच बहस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामला सेड़वा का है, जहां एक बुजुर्ग महिला के इलाज की सिफारिश के लिए आए एसडीएम पहले तो डॉक्टर से गुजारिश करते रहे कि पहले इस मरीज को देख लीजिए जो ज्यादा सीरियस है. जब डॉक्टर ने अनसुना किया तो एसडीएम को गुस्सा आ गया. फिर जमकर कहासुनी हो गई. आखिरकार एसडीएम को ही माफी मांगनी पड़ी.
ADVERTISEMENT
ये मामला बाड़मेर जिले के सेड़वा कस्बे का है. यहां एसडीएम बद्रीनाराण के पास फोन आया कि 85 साल की महिला की तबीयत ज्यादा खराब है, लेकिन उसका इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा है. इस सूचना पर एसडीएम बद्रीनारायण सेड़वा के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए. इसके बाद एसडीएम और डॉक्टर में कहासुनी भी हुई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.
एसडीएम अचानक डॉक्टर पर जमकर भड़क गए. एसडीएम ने डॉक्टर को सख्त लहजे में जमकर फटकार लगा दी. एसडीएम ने कहा कि "मैं कह रहा हूं. तुम सुन नहीं रहे हो क्या ? अभी एक मिनट में पुलिस के हवाले कर दूंगा. उसको चेक करो, यह मेरा ऑर्डर है. यू विल चेक इट'' इधर डॉक्टर ने कहा कि उस महिला का इलाज चल रहा है.'
फिर एसडीएम ने कहा- 'यही उसका इलाज करो मुझे कुछ नहीं सुनना है.' इसपर डॉक्टर ने कहा- 'मैं ओपीडी में दूसरे मरीज देख रहा हूं. इस महिला का इलाज भी चल रहा है. साहब 250 मरीजों की ओपीडी है. मैं एक मरीज पर नहीं खड़ा रह सकता'. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर ओपीडी में मरीज देख रहे थे. जिस महिला की इलाज की बात हो रही है उसे बेड पर लिटाया गया है. उसे एक ड्रिप लगी है.
नर्सिंग ऑफिसर समेत 4 नदारद
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान नर्सिंग ऑफिसर मोहनलाल मीणा, एलटी बाबूलाल, पंकज कुमार और नेत्र सहायक ओमप्रकाश नदारद रहे. एसडीएम ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है.
इधर एसडीएम को ही मांगनी पड़ी माफी
मामले ने तूल पकड़ा तो डॉक्टर ने एसडीएम के खिलाफ ही एक परिवाद दर्ज करा दिया, जिसमें ये शिकायत है कि एसडीएम बद्रीनारायण बिश्वनोई ने ड्यूटी पर तैनात सीनियर डॉक्टर राम स्वरूप के साथ गलत तरीके से बात की, उनपर धौंस जमाने की कोशिश की. डॉक्टरों ने एसडीएम से माफी मांगने की मांग करते हुए हड़ताल पर भी जाने की चेतावनी दी. अपने खिलाफ परिवाद दर्ज होने के बाद एसडीएम ने भी अपना एक वीडियो जारी कर घटना पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि उनका ये कतई मकसद नहीं था कि वो किसी की भावनाओं को आहत करें, लेकिन जब डॉक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्हें भी गुस्सा आ गया था.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
बाड़मेर: फरियादी की मांग सुन अवाक रह गईं IAS टीना डाबी, वीडियो आया सामने
ADVERTISEMENT