Barmer: एक दिन पहले जन्मी नवजात के साथ ऐसा सलूक! कलयुगी माता-पिता ने की पार कर दी सारी हदें

Barmer News: बाड़मेर में बच्ची पैदा होने पर उसकी मां ने जो कुछ किया उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जहं जिले के सरकारी अस्पताल परिसर में टीनशेड के खंभे में साड़ी की पोटली में नवजात बच्ची को बांधकर मौके से फुर्र हो गए. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. बच्ची की रोने की आवाज […]

Barmer: एक दिन पहले जन्मी नवजात के साथ ऐसा सलूक! कलयुगी माता-पिता की यह कहानी पढ़कर रह जाएंगे हैरान
Barmer: एक दिन पहले जन्मी नवजात के साथ ऐसा सलूक! कलयुगी माता-पिता की यह कहानी पढ़कर रह जाएंगे हैरान

दिनेश बोहरा

10 Aug 2023 (अपडेटेड: 10 Aug 2023, 07:32 AM)

follow google news

Barmer News: बाड़मेर में बच्ची पैदा होने पर उसकी मां ने जो कुछ किया उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जहं जिले के सरकारी अस्पताल परिसर में टीनशेड के खंभे में साड़ी की पोटली में नवजात बच्ची को बांधकर मौके से फुर्र हो गए. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी. इसके बाद से नवजात का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्ची के बेरहम माता-पिता का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई है, अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना बालोतरा जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक बालोतरा जिले के नाहटा अस्पताल के परिसर में लगे टीनशेड में खंभे पर किसी ने साड़ी की पोटली बनाकर बच्ची को पोटली में बांध दिया और वहां से फुर्र हो गया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां खड़े पूरन और प्रदीप नाम के युवा ने एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर पोटली को उतारने की कोशिश की. लेकिन, सफल नहीं हो पाए. काफी मशक्कत के बाद दोनों ने बंधी पोटली को चाकू से काटकर नीचे उठाया. खोलकर देखा तो उसमे नवजात बच्ची थी और उसके शरीर पर कांटे चुभने के जख्म थे. दोनों बच्ची को अस्पताल ले पहुंचे. जहां बच्ची का उपचार चल रहा है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

मौके पर पहुंचे के आलाधिकारी

घटना की सूचना मिलने पर बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा, बालोतरा कोतवाल उगमराज सोनी समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर अस्पताल समेत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

एक दिन पहले हुआ बच्ची का जन्म

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल मूंदड़ा के मुताबिक संभवतः नवजात का जन्म एक दिन पहले हुआ है. जिसका वजन 2 किलो 200 ग्राम है. बच्ची के शरीर पर कई जगह कांटों के जख्म हैं. बच्ची के हाथ या पैर में किसी अस्पताल का कोई निशान नहीं है. ऐसे में बच्ची का जन्म घर ही हुआ है. बच्ची को एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. फिलहाल, नवजात खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें: Barmer News: 19 साल के लड़के से इश्क लड़ा बैठी 4 बच्चों की मां, फिर दोनों उठाया यह चौंकाने वाला कदम  

    follow google newsfollow whatsapp