बाड़मेर: लड़की से था अफेयर, बदमाशों ने युवक को अगवा कर सिर के बाल काटे, मारपीट कर खेतों में फेंककर हुए फरार

Barmer: बाड़मेर में दिनदहाड़े युवक के अपहरण कर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि बोलरो में सवार होकर आए 4-5 बदमाशों ने पहले स्कूटी पर जा रहे दो भाईयों को टक्कर मारी. इसके बाद एक युवक को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए. करीब दो घंटे के बाद […]

NewsTak

दिनेश बोहरा

17 Jan 2023 (अपडेटेड: 17 Jan 2023, 06:34 AM)

follow google news

Barmer: बाड़मेर में दिनदहाड़े युवक के अपहरण कर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि बोलरो में सवार होकर आए 4-5 बदमाशों ने पहले स्कूटी पर जा रहे दो भाईयों को टक्कर मारी. इसके बाद एक युवक को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए. करीब दो घंटे के बाद मारपीट कर 25 किलोमीटर दूर एक गांव में फेंककर चले गए. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए शहर से बाहर जाने वाले मार्गों पर नाकाबंदी करवाई. घटना बाड़मेर जिले के कलेक्ट्रेट से महज 100 मीटर दूरी की है.

Read more!

जानकारी के अनुसार महाबार निवासी राणसिंह और उसका भाई भोजराज स्कूटी पर सवार होकर शहर में महावीर पार्क के सामने से गुजर रहे थे. इसी दौरान बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी. राणसिंह और उसका भाई कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने राणसिंह को पकड़कर बोलेरो गाड़ी में डाल दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्क, सूचना केंद्र और कलेक्ट्रेट के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगलाने शुरू किए. वहीं पुलिस ने नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की.

नाकाबंदी कर 3 को किया दस्तयाब
युवक के अपहरण की सूचना पर बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक आनंदसिंह राजपुरोहित, शहर कोतवाल गंगाराम खावा ने मौके पर पहुंचे. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए और पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की. वहीं अपहृत युवक के भाई से पूछताछ कर अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी ली. 2 घंटे बाद अपहृत युवक अचेत अवस्था में भाडखा गांव के आसपास मिला. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया. वहीं 3 अपहरणकर्ताओं को भी दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की.

लड़की से बातचीत करने की बात आई सामने
पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक राणसिंह किसी लड़की से फोन पर बात करता था. इसी बात से लड़की के परिजन नाराज थे. इसी बात से रंजिश रखते हुए 4-5 लोगों ने उसका अपहरण कर मारपीट की.

अपहृत युवक का इलाज जारी, 3 दस्तयाब
कोतवाली थाना एसआई चैनप्रकाश के मुताबिक लड़की के बातचीत करने को लेकर रंजिश वश 4-5 जनों ने युवक का अपहरण किया था. मारपीट कर भाडखा गांव के पास अपहृत मिला है. बदमाशों ने युवक के साथ हाथों और लाठियों से मारपीट की. ब्लेड से सिर के बाल काटे और सिर में चीरा भी लगाया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है. अन्य की तलाश जारी है.

धौलपुर: डकैत केशव गुर्जर के खिलाफ सर्च अभियान, 5 बार हो चुका है आमना-सामना, भागने में सफल

    follow google news