बयाना MLA रितु बनावत नेपाल में फंसी, पति के साथ गई थी मानसरोवर यात्रा, वीडियो जारी करके सुनाई पूरी कहानी

MLA Ritu Banawat: राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रितु बनावत नेपाल-चीन सीमा पर फंस गई. वह अपने पति ऋषि बंसल के साथ कैलाश मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर गई थीं.

Ritu Banawat
Ritu Banawat

Suresh Foujdar

11 Sep 2025 (अपडेटेड: 11 Sep 2025, 04:23 PM)

follow google news

MLA Ritu Banawat: राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रितु बनावत नेपाल-चीन सीमा पर फंस गई. वह अपने पति ऋषि बंसल के साथ कैलाश मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर गई थीं. नेपाल में अचानक बिगड़े हालात और हिंसक प्रदर्शनों के कारण उनके यात्रा दल को रोक दिया गया था. हालांकि, अब राहत की खबर है कि विधायक रितु बनावत सिमिकोट से नेपालगंज पहुंच रही हैं, जहां से वह फ्लाइट के जरिए लखनऊ आएंगी और फिर अपने घर लौटेंगी.

Read more!

रितु बनावत ने बताया कि वह 3 सितंबर से 11 सितंबर तक कैलाश मानसरोवर यात्रा पर थीं. उनके साथ करीब 98 लोगों का दल था. यात्रा का अंतिम चरण चल रहा था, लेकिन नेपाल-चीन सीमा पर पुरांग क्षेत्र में अचानक हालात बिगड़ने के कारण उन्हें रोक दिया गया.

नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और हिंसा के कारण यात्रियों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया. उन्होंने कहा, "हमारी यात्रा पूरी हो चुकी थी. हमें नेपाल सीमा पार कर नेपालगंज से लखनऊ के लिए फ्लाइट लेनी थी लेकिन हालात खराब होने के कारण हमें रुकना पड़ा."

भारत सरकार और राजस्थान सरकार से मिल रही मदद  

रितु बनावत ने बताया कि वह लगातार भारत सरकार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, "मुझे और मेरे साथियों को डर था कि हम घर कैसे लौटेंगे लेकिन सरकार ने हमारी सुरक्षित वापसी का भरोसा दिलाया है. काठमांडू में भारतीय दूतावास ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट हमें लेने आएगी." 

नेपाल में क्यों बिगड़े हालात?  

नेपाल में 8 सितंबर से शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों से स्थिति बिगड़ गई थी. सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ यह आंदोलन अब भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ जनाक्रोश में बदल गया है. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों में आगजनी की और कई जगहों पर हिंसा भड़क उठी. इसके चलते नेपाल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों पर्यटक, जिनमें कई भारतीय शामिल हैं.

सुरक्षित हैं विधायक और उनका दल  

रितु बनावत ने बताया कि वह और उनके साथी सुरक्षित हैं. वह प्रशासन के संपर्क में हैं और हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान सरकार और भारतीय दूतावास उनकी सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेपाल में फंसे सभी राजस्थानियों की सुरक्षा के लिए भारतीय दूतावास के साथ समन्वय की बात कही है. उन्होंने प्रभावित लोगों से हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने की अपील भी की है.

कौन हैं रितु बनावत?  

रितु बनावत बयाना-रूपवास विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था, जिसके बाद उन्होंने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल की. वह क्षेत्र के मुद्दों पर मुखर रहती हैं और हाल ही में केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के पानी के मुद्दे पर भी चर्चा में थीं.

नेपाल में फंसे अन्य भारतीय  

रितु बनावत के अलावा, नेपाल में कई अन्य भारतीय पर्यटक भी फंसे हैं. जयपुर, उदयपुर और बाड़मेर सहित राजस्थान के कई इलाकों से गए यात्री काठमांडू और अन्य शहरों में रुके हुए हैं. राजस्थान पुलिस ने फंसे हुए लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर (0141-2740832, 0141-2741807 और वॉट्सऐप नंबर 9784942702) जारी किए हैं.

आने वाली हैं घर  

रितु बनावत ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही अपने घर लौट आएंगी. भारत सरकार और राजस्थान सरकार के प्रयासों से उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नेपाल में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और जल्द ही फंसे हुए सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है.

वीडियो देखिए

 

    follow google news