फर्जी पुलिस बनकर फिरौती के लिए लोगों को करते थे किडनैप, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में फिरौती के लिए अपहरण करने आए फर्जी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर डाली जिससे वह लहूलुहान हो गया. पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया. गौरतलब है कि भरतपुर के मेवात इलाके में रहने वाले […]

NewsTak

Suresh Foujdar

• 02:26 PM • 22 Jan 2023

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में फिरौती के लिए अपहरण करने आए फर्जी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर डाली जिससे वह लहूलुहान हो गया. पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया. गौरतलब है कि भरतपुर के मेवात इलाके में रहने वाले बदमाश सोशल साइट के जरिए लोगों से ठगी करते हैं. जिसका फायदा उठाने के लिए हरियाणा निवासी कुछ बदमाश फर्जी पुलिस बनकर मेवात इलाके में आकर किसी को भी उठाकर ले जाते हैं. फिर अपहरण करने के बाद परिजनों से फिरौती वसूल करते हैं.

Read more!

मामला जुरहरा थाना इलाके के गांव जिरहेड़ा का है जहां एक बोलेरो में सवार होकर 5 बदमाश फर्जी पुलिस बनकर एक व्यक्ति का अपहरण करने आ गए थे. खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बदमाशों ने गांव के व्यक्ति का अपहरण कर लिया मगर असलियत पता लगने पर ग्रामीणों ने उनपर हमला बोल दिया. इसके बाद 4 फर्जी पुलिसकर्मी बोलेरो लेकर भागने में सफल रहे मगर उनमें से एक को पकड़ लिया गया और जमकर पिटाई की गई. बाद में ग्रामीणों ने पकड़े गए फर्जी पुलिसकर्मी को जुरहरा पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए फर्जी पुलिसकर्मी की पहचान पहचान हरियाणा निवासी साजिद के रूप में हुई है.

गौरतलब है कि 19 जनवरी को भी यहां के रहने वाले एक व्यक्ति स्माइल का इन बदमाशों ने फर्जी पुलिस बनकर अपहरण कर लिया था और परिजनों से ₹6 लाख की फिरौती वसूली थी. जुरहेरा थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि इन फर्जी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और फिरौती वसूल करने की शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही इस बदमाश से पूछताछ कर इसकी गैंग का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी देखें: जयपुर में पुलिस ने ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया शव, सिर-टांगें बाहर लटकते रहे

    follow google newsfollow whatsapp