Ajmer Lok Sabha Seat Results: अजमेर लोकसभा चुनाव सीट से बीजेपी के भागीरथ चौधरी 3 लाख 29 हजार 991 से जीत गए. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. उनको 7 लाख 41 हजार 151 और कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को 4 लाख 13 हजार 685 वोट मिले. इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भागीरथ चौधरी पिछली बार 4 लाख 16 हजार 424 वोट से जीते थे. हालांकि इस बार ये जीत का अन्तर कम रहा. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 4 लाख 16 हजार 424 वोट से हराया था.
ADVERTISEMENT
2024 के नतीजे
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
बीजेपी | भागीरथ चौधरी | 7 लाख 41 हजार 151 |
कांग्रेस | रामचंद्र चौधरी | 4 लाख 13 हजार 685 |
क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में अजमेर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को 4 लाख 16 हजार 424 वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. भागीरथ चौधरी को 8,15,076 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला को 3,98,652 वोट मिले थे. 2014 में सांवर लाल जाट ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट को हराया था.
ADVERTISEMENT