Rajasthan new cm: भजन लाल शर्मा CM और दीया कुमारी, प्रेम चंद्र बैरवा डिप्टी सीएम, ये बने स्पीकर

सांगानेर के विधायक भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है. साथ ही सीएम पद की दौड़ में शामिल दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाकर महिला कार्ड भी खेला है.

Rajasthan new cm: भजन लाल शर्मा CM और दीया कुमारी, प्रेम चंद्र बैरवा डिप्टी सीएम, ये बने स्पीकर
Rajasthan new cm: भजन लाल शर्मा CM और दीया कुमारी, प्रेम चंद्र बैरवा डिप्टी सीएम, ये बने स्पीकर

राजस्थान तक

follow google news

Diya Kumari and Prem Lal Chandra Bairwa Deputy CM: राजस्थान में आखिरकार मुख्यमंत्री पद का ऐलान हो गया है. सांगानेर के विधायक भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है. साथ ही सीएम पद की दौड़ में शामिल दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाकर महिला कार्ड भी खेला है. प्रेम चंद्र बैरवा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है.

Read more!

भजनलाल शर्मा सांगानेर से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं. ये पहली बार चुनाव जीते हैं. वहीं दीया कुमारी विद्याधर नगर से चुनाव लड़ी हैं. दीया ने 71368 वोटों के अंतर से अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी सीताराम अग्रवाल को हराया है.

    follow google news