ADVERTISEMENT
कल 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बंद का ऐलान किया है. SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में समाज-संगठनों ने सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है. वहीं, राजस्थान में बंद को लेकर भी संघर्ष समिति ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं, प्रशासन ने भी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. जयपुर, दौसा, भरतपुर, गंगापुर सिटी,डीग समेत पाँच ज़िलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. जबकि बाड़मेर, झूंझनू और सवाईमाधोपुर में स्कूल के साथ कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी.
तारीख तय किसने की पता नहीं, लेकिन बंद का समर्थन- पदाधिकारी
जयपुर में भी सुबह 9 बजे से रामनिवास बाग से विशाल रैली निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी. वहीं, पदाधिकारियों ने राजस्थान तक से खास बातचीत में कहा कि उन्हें भी नहीं पता कि 21 अगस्त की तारीख किसने तय है, उन्होंने तो सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्टर वायरल होते देखा तो उन्होंने भी भारत बंद को समर्थन दे दिया. हालांकि उनका मनाना है कि बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ असामाजिक तत्व कुछ अनहोनी कर भारत बंद को असफल कर सकते हैं.
संगठन का कहना है कि यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त को दिए उस फैसले के खिलाफ है, जिसमें राज्यों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर ही सब केटेगरी बनाने की इजाजत दी गई थी. इनमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जानी है, जिन्हें आरक्षण की वाकई जरूरत है. अब इस प्रदर्शन का मकसद इस फैसले का विरोध जताना है, ताकि इसे वापस लिया जा सकें.
ADVERTISEMENT