झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी बोले- ये सावरकर की नहीं गांधी की पार्टी है

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार शाम को पहुंची. यहां मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर चवली में उनका जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि ये सावरकर की नहीं गांधी की पार्टी है. हमें तप करना आता है. तकलीफ […]

NewsTak

मौसमी सिंह

04 Dec 2022 (अपडेटेड: 05 Dec 2022, 03:04 AM)

follow google news

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार शाम को पहुंची. यहां मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर चवली में उनका जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि ये सावरकर की नहीं गांधी की पार्टी है. हमें तप करना आता है. तकलीफ हम सहेंगे.

Read more!

राहुल गांधी ने आगे कहा- ये यात्रा हमने कन्याकुमारी में शुरू की. अब तक 2300 किमी से ज्यादा हम और हमारे यात्री चले हैं. प्रेस के लोग मित्र तो हैं पर हमारे बारे में इतना दिखाते नहीं हैं. इन्होंने कहा- केरल में बहुत अच्छा रिसेप्शन हुआ पर जब केरल से निकलकर कर्नाटक जाएंगे तो यात्रा ठीक नहीं चलेगी.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा के गढ़ में पहुंच रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’, सोमवार सुबह यहीं से भरेगी हुंकार, जानें पूरा शेड्यूल

राहुल गांधी ने आगे कहा- मैं भाजपा और आरएसएस से नफरत नहीं करता पर मैं देश को डरने नहीं दूंगा. महंगाई बढ़ रही है पर पूरा धन कुछ तीन चार उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है. ये सही नहीं है. एमपी के नेताओं के साथ चले अब वहां छोड़कर हमें दुख हो रहा है पर राजस्थान आकर खुशी है. यात्रा को 7 बजे शुरू होना चाहिए मुझे मेसेज आया. मैं कहता हूं थोड़ी कठिनाई होनी चाहिए.
हम 6 बजे चलेंगे. हम 25,26 किलोमीटर चलेंगे. ये सावरकर की पार्टी नहीं है. ये गांधी की पार्टी है. हमें तप करना आता है. तकलीफ हम सहेंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री, झालावाड़ में राहुल के साथ गहलोत-पायलट ने किया आदिवासी नृत्य

    follow google newsfollow whatsapp