भरतपुर: 30 साल की विधवा को 14 दिन तक बंधक बनाकर 6 लोगों ने की घिनौनी हरकत

Gang rape with widow woman for 14 days in Bharatpur: राजस्थान (rajasthan news) के डीग जिले में एक 30 वर्षीय महिला ने 6 लोगों के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसे 6 लोगों ने 7 दिन तक होटल में और फिर 7 दिन तक किराए के कमरे में बंधक बनाकर […]

Gang rape with widow woman for 14 days in Bharatpur: भरतपुर: विधवा को 14 दिन तक बंधक बनाकर 6 ने की घिनौनी हरकत. तस्वीर: सुरेश फौजदार.

Gang rape with widow woman for 14 days in Bharatpur: भरतपुर: विधवा को 14 दिन तक बंधक बनाकर 6 ने की घिनौनी हरकत. तस्वीर: सुरेश फौजदार.

Suresh Foujdar

19 Sep 2023 (अपडेटेड: 19 Sep 2023, 02:16 PM)

follow google news

Gang rape with widow woman for 14 days in Bharatpur: राजस्थान (rajasthan news) के डीग जिले में एक 30 वर्षीय महिला ने 6 लोगों के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसे 6 लोगों ने 7 दिन तक होटल में और फिर 7 दिन तक किराए के कमरे में बंधक बनाकर गैंगरेप (gangrape) किया. महिला के पति की मौत हो जाने के बाद वो दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है.

Read more!

डीग जिले के मेवात इलाके में 30 वर्षीय विधवा ने 18 सितंबर को थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का कहना है कि 6 आरोपी इलियास, अख्तर, आशु, जमशेद, रुजदार और जैकम उसे किराए का कमरा दिलाने के बहाने ले गए और होटल में बंधक बनाकर 7 दिन तक रखा और गैंगरेप करते रहे. फिर 7 दिन तक एक किराए के मकान में रखा और वहां भी आरोपी गैंगरेप करते रहे.

ये है पूरा मामला

पीड़िता ने बताया कि 10 साल पहले उसके पति की मौत होने के बाद वो दो बच्चों को लेकर मायके आ गई. यहां गृह क्लेश की वजह से वो दो बच्चों को लेकर गुलपाड़ा कस्बे में किराए के मकान में रहकर और मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रही थी. वहां उसकी नौकरी चली गई. इसलिए वह सीकरी में नया किराए का कमरा लेकर वहां रहकर जॉब करना चाहती थी. तभी सीकरी कस्बे का रहने वाला एक व्यक्ति आशू उसे मिला और उसने कहा कि उसके रिश्तेदार जॉब दिला देंगे एवं नया रुम भी किराए पर दिला देंगे.

नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश

पीड़िता के मुताबिक 30 अगस्त को जब 6 आरोपी उसे नया कमरा दिखाने के लिए ले जा रहे थे तभी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया और होटल में ले गए. यहां 7 दिन तक रखा और गैंगरेप किया. पीड़िता का कहना है कि होटल में 7 दिन तक गैंगरेप करने के बाद आरोपी उसे नए किराए के कमरे पर ले गए वहां भी आरोपियों ने 7 दिन तक दुष्कर्म किया. डीग पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि एक विधवा महिला ने 6 लोगों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत कामा थाने में दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: 

जोधपुर: जेठानी ने देवरानी के गुप्तांग में डाल दी मिर्च, जलती हुई पॉलिथीन से ये सब किया

    follow google newsfollow whatsapp