'बहुत टॉर्चर किया...अब हिम्मत नहीं', उदयपुर में BDS की छात्रा ने दी जान, नोट में लिखी कॉलेज स्टॉफ की सच्चाई!

Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां पैसिफिक डेंटल कॉलेज में BDS की फाइनल ईयर की स्टूडेंट श्वेता सिंह (25) ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Udaipur
Udaipur

न्यूज तक

26 Jul 2025 (अपडेटेड: 26 Jul 2025, 10:59 AM)

follow google news

Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां पैसिफिक डेंटल कॉलेज में BDS की फाइनल ईयर की स्टूडेंट श्वेता सिंह (25) ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. श्वेता जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं. श्वेता के पिता पुलिस में कांस्टेबल हैं और वह उनकी इकलौती बेटी थीं.

Read more!

घटना की क्या है वजह?

यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है, जब श्वेता की रूममेट हॉस्टल के कमरे में लौटी तो उसने श्वेता को फंदे से लटका पाया. उसने तुरंत कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद श्वेता को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें श्वेता ने कॉलेज प्रशासन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. नोट में लिखा था कि कॉलेज में स्टूडेंट्स को बेवजह फेल किया जाता है, एग्जाम समय पर नहीं होते, और पैसे न देने पर परेशान किया जाता है.

सुसाइड नोट में श्वेता ने क्या लिखा?

"2 साल से डेंटल स्टाफ (नैनी मैम और भागवत सर) टॉर्चर कर रहे हैं. हमारा बैचमेट्स इंटर्नशिप चुका है, 2-3 महीने हो गया. और हमारा अभी ये फाइनल ईयर का 1st इंटरनल ले रहे हैं, वो भी भी जबरदस्ती जूनियर्स के साथ... झूठ बोल-बोलकर 2 महीने के अंदर एग्जाम ले लेंगे और 2 साल से ऊपर हो गया. भगवान जाने डिग्री कब मिलेगी, फाइनल ईयर कब खत्म होगा.

बहुत टॉर्चर किया है इन्होंने, शायद अब एक्सप्लेन करने की हिम्मत भी नहीं है. मेरी कैपेसिटी से ऊपर चला गया, करियर की ऐसी तैसी कर दी. पैसा ले-लेकर न जाने कितने बच्चों को जो कभी कॉलेज नहीं आए, कोई PT नहीं किया. कभी मुंह दिखाने कॉलेज नहीं आए..उनको पास कर दिया."

छात्रों में गुस्सा, कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन

घटना के बाद शुक्रवार सुबह कॉलेज के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए छात्रों ने कॉलेज का मेन गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन अटेंडेंस और एग्जाम के नाम पर पैसे वसूलता है और स्टूडेंट्स पर मानसिक दबाव डालता है. छात्रों ने कॉलेज की नैनी मैम और भागवत सर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस जांच में जुटी

सुखेर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है. कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp