Sachin Pilot Protest: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसे लेकर गुरुवार सुबह 10:30 बजे बैठक होगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे. बैठक से पहले ही रंधावा ने साफ शब्दों में कार्रवाई की बात कह दी है. उन्होंने पायलट के तरीके को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि उनका मुद्दा सही हैं, लेकिन उठाने का तरीका गलत है. वहीं, अनुशासनहीनता के सवाल पर कहा कि कार्रवाई तो पहले भी होनी चाहिए थी, लेकिन इस बार होगी.
ADVERTISEMENT
मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट की अनुशासनहीनता पर कार्रवाई को लेकर रंधावा ने कहा कि मुझे दो दिन का समय दे दीजिए. वहीं, 25 सितंबर को गहलोत गुट की बगावत के सवाल पर भी कहा कि जो ठीक है उसे ठीक कहूंगा और जो गलत है उसे गलत कहूंगा. उस टाइम होता तो मैं उस बात का भी जबाव देता. कार्रवाई तो कई बार होनी चाहिए थी, जो नहीं हुई. लेकिन अब कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान घोटालों की जांच को लेकर पायलट ने गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन भी दिया. उनकी इस कवायद के बाद आलाकमान भी सख्त नजर आया.
जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पक्ष लिया तो रंधावा ने भी पायलट को लेकर तल्ख रवैया अपनाया. पार्टी प्रभारी ने पायलट के अनशन को पार्टी विरोधी बताया. उन्होंने लेटर जारी कर इस पूरी कवायद पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि चुनाव के ऐन पहले अपनी ही सरकार के खिलाफ कमर कसने वाले पायलट के खिलाफ पार्टी कोई बड़ा एक्शन ले सकती है.
यह भी पढ़ेंः चुनावी साल में अनशन पर मजबूर क्यों हो गए पायलट? जानिए इसके पीछे की ये 3 वजह
ADVERTISEMENT