जैसलमेर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, पीले मार्बल का किया जा रहा था खनन, 6 वाहन किए सीज

Jaisalmer: जैसलमेर जिले में अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक, दो ट्रैक्टर और एक हिटाची मशीन जब्त कर ली. जैसलमेर तहसीलदार निर्भाराम कोडेचा, खनिज अभियंता घनश्याम चौहान और नगर विकास न्यास जैसलमेर के नेतृत्व में मय जाब्ता संयुक्त कार्रवाई हुई. अमरसागर और बड़ाबाग […]

NewsTak

विमल भाटिया

16 Mar 2023 (अपडेटेड: 16 Mar 2023, 08:15 AM)

follow google news

Jaisalmer: जैसलमेर जिले में अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक, दो ट्रैक्टर और एक हिटाची मशीन जब्त कर ली. जैसलमेर तहसीलदार निर्भाराम कोडेचा, खनिज अभियंता घनश्याम चौहान और नगर विकास न्यास जैसलमेर के नेतृत्व में मय जाब्ता संयुक्त कार्रवाई हुई. अमरसागर और बड़ाबाग क्षेत्र में अवैध खनन के चलते कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां सरकारी भूमियों से पीला मार्बल निकाला जा रहा था. इन क्षेत्रों में बड़े स्तर पर अवैध खनन होता है, जिसे रोका जाना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. कार्रवाईमें जब्त किए गए वाहनों को पुलिस थाना कोतवाली में लाया गया है.

Read more!

जैसलमेर से करीब 5-6 कि.मी. दूर अमरसागर और बड़ाबाग क्षेत्र बेशकीमती खनिज पीले मार्बल का बड़ा भंडार है. जहां पर खनिज विभाग ने कई लीज आवंटित कर रखी है. मगर इस क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले लंबे समय से सक्रीय है. इसके अलावा जानकारी में यह भी आया जिन लोगों को खान आवंटित हो रखी हैं वो भी अपने आवंटित क्षेत्र से बाहर जाकर खनन करते हैं. खनन माफिया बेलगाम होते जा रहे है. केचमेंट एरिया में खनन से वर्षा जल के बहाव क्षेत्र में अवरोध उत्पन्न होता है जिससे जलाशायों में जल की आवक में कमी से प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ा जाता है. जैसा कि जैसलमेर प्रमुख पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित है, ऐसे में गड़ीसर जैसे जलाशय भविष्य में प्रतीक ही रह जाएंगे जिससे पर्यटन उद्योग पर गहरा एवं विपरीत प्रभाव पड़ेगा.

कई ग्रामीणों ने बताया कि अमरसागर गांव में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. पूर्व में भी दुर्घटना हो चुकी है. अमरसागर से बजरी व पत्थर से भरे ट्रक निकलते हैं, जिससे कई बार दुर्घटना भी हुई है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. हाल ही में एक दुर्घटना हुई थी और लोड वाहन की वजह से कई बार पत्थर भी गिरे हैं. अमर सागर ग्रामीण वासी रूप सिंह ने बताया कि खनन विभाग व जिला प्रशासन को मैं कई बार संपर्क पोर्टल व उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुका हूं. खनिज विभाग व परिवहन विभाग जनता को गुमराह कर रहा है मगर अवैध खनन जोरों पर है.

एयरफोर्स के एरिया में भी 900 मीटर के पास अवैध खनन जोरों पर चल रहा है, उसमें भी खनिज विभाग को कई बार बताने पर वह शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि वह शोधन सिविल एरिया है. अवैध खनन भारी मशीनों से व ब्लास्ट करके अवैध खनन किया जाता है. ब्लास्ट की वजह से घरों में दरारें आ चुकी है. अवैध खनन पर संयुक्त कार्रवाई के मामले में यूआईटी सचिव ने बताया कि मंगलवार को जैसलमेर यूआईटी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन हो रहा है, उस पर तथा जो इस संबंध में कई शिकायतें भी आ रखी है उस पर संयुक्त कार्रवाई की गई हैं.

धौलपुर: विद्युत कर्मचारी को ग्रामीणों ने पीटा, बकाया वसूली करने गई थी टीम, 2 कर्मचारी हुए घायल

    follow google newsfollow whatsapp