ग्लैमर, इश्क और फिर मौत...मॉडलिंग की दुनिया में ऊंचाईयां पाना चाहती थी इशप्रीत, लेकिन पलभर में खत्म हो गया सबकुछ

मॉडलिंग की दुनिया में तलहका मचाने को बेताब 26 साल की इशप्रीत कौर के साथ जो कुछ हुआ, वह राजस्थान के बीकानेर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्लैमर की दुनिया में कामयाबी हासिल करने के लिए वह हर दिन नए पड़ाव की तलाश में रहती थी. सोशल मीडिया पर उसकी फैन फॉलोइंग भी 8 लाख तक थी.

NewsTak

राजस्थान तक

28 Jul 2024 (अपडेटेड: 28 Jul 2024, 03:12 PM)

follow google news

मॉडलिंग की दुनिया में तलहका मचाने को बेताब 26 साल की इशप्रीत कौर के साथ जो कुछ हुआ, वह राजस्थान के बीकानेर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्लैमर की दुनिया में कामयाबी हासिल करने के लिए वह हर दिन नए पड़ाव की तलाश में रहती थी. सोशल मीडिया पर उसकी फैन फॉलोइंग भी 8 लाख तक थी. जिसके चलते फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर में उसका भी नाम शुमार था. लेकिन एक खौंफनाक घटना के बाद यह सब कुछ धरा का रह गया. इशप्रीत 25 जुलाई की शाम घरवालों को अपनी सहेली पूनम के घर जाने का कहकर चली गई.

Read more!

रात को फोन आया कि मैं रात को सहेली के घर पर ही रहूंगी. लेकिन अगले दिन उसने फोन रिसीव नहीं किया और फिर कुछ देर बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा. किसी अनहोनी की आशंका में युवती के परिजन उसे ढूंढते हुए शुक्रवार की रात को जयराज तंवर के मकान पर पहुंचे. घर के एक दरवाजे को छोड़कर सभी दरवाजे बंद थे. अंदर जाकर देखा तो इशप्रीत की लाश पड़ी हुई थी, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए.

साथ ही मौके पर पिस्टल के साथ एक युवक बेहोश मिला था, यह युवक और कोई नहीं बल्कि कथित तौर पर मॉडल का लिव-इन पार्टनर (Live-in-Partner) जयराम तंवर था. मॉडल के पिता ने युवक के खिलाफ हत्या (Model Ispreet Kaur Murder Mystry) का मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि वह युवक उनकी बेटी पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था. 

हत्या या सुसाइड? पुलिस के लिए बनी गुत्थी!

अब मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक कमरे में इशप्रीत का शव फंदे से लटका मिला. उसके पास ही जयराज तंवर नामक युवक बेहोश पड़ा था जो जयराज चौतीना कुआं क्षेत्र का रहने वाला है. ये हत्या है या सुसाइड, इसकी जांच करने के लिए पुलिस पड़ताल में जुटी है. मौके से पुलिस को आईफोन समेत चार महंगे मोबाइल भी मिले हैं.

जयराम को भी मृत समझ रही थी पुलिस, लेकिन पड़ा था बेहोश!

पुलिस जब घर में पहुंची तो इशप्रीत फंदे से लटकी हुई थी और उसके पास ही जयराज भी लेटा हुआ था. पुलिस को पहले तो लगा कि जयराम भी मरा हुआ है. लेकिन उसका पेट हिलता हुआ देखा तो उसे उठाया गया. इसके बाद वह तुरंत खड़ा हो गया. मौके पर पुलिस को जो पिस्टल मिली है उसे चलाया नहीं गया था. हालांकि उसे चलाने के लिए तैयार किया गया था. पिछले दिनों इशप्रीत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कई रील शेयर की थी जिनमें से ज्यादातर रिलेशनशिप को लेकर थी. उन रील्स में से एक रील में उसने कहा था, "इंप्रेशन से शुरू होकर डिप्रेशन पर जाने वाली प्रक्रिया को प्यार कहते हैं." वहीं एक अन्य रील में इशप्रीत का डायलॉग है- 'खोने वाले ने खो दिया मुझे, अब पाने वाला अपनी किस्मत पर नाज करेगा.'

    follow google newsfollow whatsapp