बीकानेर की शेरनी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस ने क्या कहा?

Bikaner Ki Sherni: इन दिनों राजस्थान की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक 'बीकानेर की शेरनी' के नाम से मशहूर इंंफ्लुएंसर के साथ मारपीट होती नजर आ रही है. 

Bikaner Ki Sherni
Bikaner Ki Sherni

NewsTak

• 10:48 AM • 07 Sep 2025

follow google news

Bikaner Ki Sherni: इन दिनों राजस्थान की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक 'बीकानेर की शेरनी' के नाम से मशहूर इंंफ्लुएंसर के साथ मारपीट होती नजर आ रही है. 

Read more!

यह पूरा मामला जोधपुर जिले के फिटकासनी गांव का है. जहां बीकानेर की शेरनी नाम से मशहूर मोनिका राजपुरोहित के साथ मारपीट की गई. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

साफ नहीं हो पाया क्यों हुई मारपीट

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मारपीट किस वजह से और कब हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस विवाद की एक वजह दो गाड़ियों की टक्कर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि युवती की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. 

कौन हैं बीकानेर की शेरनी?

वीडियो में दिखाई देने वाली 22 वर्षीय युवती का नाम मोनिका राजपुरोहित है. वह बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. मोनिका का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ा रहा है.

पिछले साल,अफीम खाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसके बाद उसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. एक बार उसने खुद पर हमले और अपहरण की कोशिश का दावा किया था, जिसे बाद में फर्जी पाया गया था.

डोडा पोस्त में भी हुई पुलिस कार्रवाई

बीकानेर की तत्कालीन एसपी, आईपीएस तेजस्विनी गौतम ने पिछले साल मोनिका के घर पर छापा मारा था.पुलिस को तलाशी के दौरान उसके घर से करीब 200 ग्राम डोडा पोस्त मिला था. इस मामले में पुलिस ने मोनिका को हिरासत में लिया था. डोडा पोस्त की मात्रा कम होने के कारण, मोनिका को पुलिस ने उसी समय जमानत पर रिहा कर दिया था.

देखिए वीडियो


 

    follow google news