लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में बीजेपी 14 सीटों पर सिमट गई, जिसके बाद पार्टी में हार के कारणों को लेकर आत्ममंथन हुआ. सीएम भजनलाल शर्मा ने हार पर आत्ममंथन की रिपोर्ट पीएम मोदी को सौंप दी है. लेकिन इस बीच बीजेपी के अंदर एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है. बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी (Devi Singh Bhati) ने बीजेपी की हार को लेकर राजेंद्र सिंह राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) पर जमकर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान में बीजेपी की हार को लेकर देवी सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ के कारण लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने चुनाव का पूरा वातावरण खराब कर दिया. जिस प्रकार से राजस्थान में टिकट कटवाया गया यह गलत था. सबसे बड़ा घातक चूरू सीट से राहुल कास्वां (Rahul Kaswan) का टिकट कटवाना साबित हुआ.
"कस्वां का टिकट कटने से जाट एकजुट नहीं रहे"
देवी सिंह भाटी ने बताया कि राहुल कस्वां का काम और जन संपर्क काफी अच्छा था. लेकिन कस्वां का टिकट काटने से पूरे राजस्थान में जाट एकजुट नहीं रहे. इससे बीजेपी का जाट वोट छिटक गया. उन्होंने आगे कहा कि अगर राहुल कस्वां का टिकट राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कटवाया नहीं होता तो बीजेपी को जीत मिलती.
कांग्रेस के टिकट पर राहुल कस्वां ने की जीत दर्ज
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजेंद्र सिंह राठौड़ और राहुल कास्वां की लड़ाई साफ तौर पर नजर आने लगी थी. राजेंद्र राठौड़ के समर्थकों ने विधानसभा चुनाव में हार की वजह कस्वां को ठहराया था. वहीं चूरू सीट से टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां ने कांग्रेस में शामिल होकर टिकट लिया और जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT