विधानसभा चुनाव की हार का दर्द याद दिला गए डोटासरा, राजेंद्र राठौड़ ने ऐसे किया पलटवार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

NewsTak

मनोज तिवारी

• 10:19 AM • 23 Apr 2024

follow google news

ईआरसीपी में हुए घोटाले को लेकर सीएम को लिखे गए मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal meena) के पत्र को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh dotasara) ने भी बयान दिया. अब इस दिए गए बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड़ (Rajendra Rathore) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Read more!

बता दें कि टोंक जिले के उनियारा कस्बे में कल होने वाली पीएम मोदी की चुनावी सभा के लिए राठौड़ को प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसी सिलसिले में बीजेपी कार्यालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राजस्थान में तीसरी बार भाजपा क्लीन स्वीप करने जा रही है. राठौड़ में प्रदेश सरकार के पहले 100 दिनों में किए गए गए कामों को भी गिनाया और साथ ही कहा कि ईआरसीपी को लेकर किया गया एमओयू ऐतिहासिक कदम है.

राठौड़ ने कहा "डोटासरा अहंकार के मद में चूर हैं. मैं हारा ज़रूर हूं, लेकिन डोटासराजी को मेरी बराबरी करने के लिए 4 बार ओर लगातार जीतना होगा." अशोक गहलोत तो पुत्र मोह में इतने घिरे हुए हैं कि वे बेटे के चुनाव प्रचार को छोड़ वे पूरी कांग्रेस को भूल गये हैं."

 

 

कांग्रेस और विपक्षी दल फैला रहे मोदी के खिलाफ भ्रम 

बीजेपी नेता ने आरोप लगाए कि बीजेपी के मिशन-400 को पूरा होते देख, कांग्रेस और विपक्षी पार्टी यह भ्रम फैलानें में लगे हुए हैं कि बीजेपी संविधान में बदलाव कर आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर सकती है. जबकि मोदी व शाह दोनों अपने राजस्थान व अन्य राज्यों में हुई चुनावी सभाओं में साफ कर चुके हैं कि बीजेपी का इस तरह के बदलाव का कोई इरादा नहीं है.

 

    follow google news