बीजेपी नेता बोले- वसुंधरा राजे की वजह से बदल गई हाड़ौती की तकदीर, लोगों को गिनाए पूर्व सीएम के ये काम

Rajasthan News: बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा है कि गत 35 वर्षों से सांसद, केन्द्रीय मंत्री और 2 बार मुख्यमंत्री रही लोकप्रिय जननायिका वसुंधरा राजे के हाड़ौती में आगमन के बाद यहां की तकदीर और तस्वीर बदल गई है. वे नौजवान, बुजुर्गों, महिला, मजदूर […]

NewsTak

संजय वर्मा

• 01:53 PM • 27 Feb 2023

follow google news

Rajasthan News: बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा है कि गत 35 वर्षों से सांसद, केन्द्रीय मंत्री और 2 बार मुख्यमंत्री रही लोकप्रिय जननायिका वसुंधरा राजे के हाड़ौती में आगमन के बाद यहां की तकदीर और तस्वीर बदल गई है. वे नौजवान, बुजुर्गों, महिला, मजदूर सभी वर्गों के दिलों पर राज कर रही हैं और अब आने वाली 4 मार्च को अपने जन्मदिन से पूर्व वे सालासर धाम के आशीर्वाद से मिली ऊर्जा को कार्यकर्ताओं में फूंकेंगी जिससे वे कांग्रेस की जड़ें उखाड़ देंगे.

Read more!

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस की वापसी के लिए रायपुर से मिला फॉर्मूला, अब 70 फीसदी वोटों को साधने की कोशिश

सोमवार को अपने कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राजावत ने कहा कि हाड़ौती की चम्बल, परवन, पार्वती, कालीसिंध, अमझार, घोडा पछाड, मेज आदि नदियों से शहर ही नहीं, गांव भी बरसात के दिनों में एक-दूसरे से कट जाते थे. लेकिन वसुंधरा राजे के कुशल नेतृत्व में इन नदियों पर 1-1 किमी लम्बी पुलिया बन गई और सड़क का जाल पूरे हाड़ौती में बिछ गया. यही नहीं, गांव-गांव में गौरव पथ और जल स्वावलम्बन योजना में जगह जगह एनीकट बन गये और हजारों लोगों के बीच पेयजल पहुंचा. काली सिंध झालावाड़ और छबड़ा में तापीय विद्युत परियोजना जैसे अनेकों ऐसे काम हैं जिन्होंने हाड़ौती की तस्वीर बदलकर रख दी है.

पूर्व विधायक राजावत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री राजे के जन्मदिन कार्यकम को लेकर हाड़ौती के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. अपने वाहनों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सालासर धाम पहुंचेंगे. केवल लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से ही 100 से अधिक चौपहिया वाहनों से कार्यकर्ता सालासर पहुंचकर वसुंधरा जी को बधाई और शुभकामनाएं देंगे.

बैठक को पूर्व जिला प्रमुख गोविन्द सिंह परमार, कोटा ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सत्यभान सिंह, पूर्व जिला महामंत्री आलोक शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री हेमराज नागर, मण्डल अध्यक्ष हुकुमचद शर्मा, राजकुमार नन्दवाना, नेमीचन्द नागर, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महावीर सुमन, पं.स. सदस्य सोनू नागर, सरपंच संजीत गुर्जर, सहकारी अध्यक्ष शंकर नागर, सरपंच गुरूशरण आकोदिया, पूर्व पार्षद महावीर नायक, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, कान सिंह, पूर्व सरपंच सत्यनारायण ढोली, सत्यनारायण नागर, वाल्मिकी समाज के पंकज घेंघट आदि ने भी सम्बोधित किया.

यह भी पढ़ें: BJP के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी 2023 के चुनाव के लिए राजे को बताया जरूरी, दिया ये तर्क

    follow google newsfollow whatsapp