Mahima kumari Rajsamand Result: राजसमंद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी जीती, कांग्रेस के दामोदर गुर्जर हारे

mahima kumari Rajsamand Lok Sabha Seat Result 2024:  राजसमंद में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. उस सीट पर बीजेपी की महिमा कुमारी मेवाड़ जीत गई है. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से महिमा कुमारी मेवाड़ और कांग्रेस की तरफ से डॉ दामोदर गुर्जर मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी.

NewsTak

राजस्थान तक

04 Jun 2024 (अपडेटेड: 04 Jun 2024, 05:16 PM)

follow google news

Rajsamand Lok Sabha Seat Results: राजसमंद में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. उस सीट पर बीजेपी की महिमा कुमारी मेवाड़ जीत गई है. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से महिमा कुमारी मेवाड़ और कांग्रेस की तरफ से डॉ दामोदर गुर्जर मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ अभी औपचारिक ऐलान बाकी है.

Read more!

बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में दीया कुमारी  ने कांग्रेस के प्रत्याशी देवकीनन्दन को 5 लाख 51 हजार 916 वोट से हराया था. 

 

2024 के नतीजे

दल प्रत्याशी वोट
बीजेपी महिमा कुमारी मेवाड़ 781203 
कांग्रेस डॉ दामोदर गुर्जर 388980 
  अंतर 392223


क्या थे 2019 के नतीजे 

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में  राजसमंद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी  दीया कुमारी  ने कांग्रेस के प्रत्याशी देवकीनन्दन को 5 लाख 51 हजार 916 वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. बीजेपी की दीया कुमारी को 8,63,039 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के देवकीनन्दन को 3,11,123 वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी के हरिओम सिंह राठौड़ ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह शेखावत  को हराया था.

दल प्रत्याशी वोट
बीजेपी दीया कुमारी 8,63,039 
कांग्रेस देवकीनन्दन 3,11,123 
बसपा चेनाराम 15,955 


 

    follow google newsfollow whatsapp