वीरांगना के मुद्दे पर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस वैन पर फेंके पत्थर

Rajasthan News: वीरांगना के मुद्दे पर राजस्थान में सियासत तेज हो गई. जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में वीरांगनाओं-किरोड़ीलाल से बदसलूकी को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी मुख्यालय से सहकार भवन की ओर निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों ओर […]

NewsTak

विशाल शर्मा

• 11:56 AM • 11 Mar 2023

follow google news

Rajasthan News: वीरांगना के मुद्दे पर राजस्थान में सियासत तेज हो गई. जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में वीरांगनाओं-किरोड़ीलाल से बदसलूकी को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी मुख्यालय से सहकार भवन की ओर निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों ओर से जबरदस्त झड़प हुई. इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी पर हल्का पथराव भी किया. जिसमें पुलिस की गाड़ी के कांच टूट गए तो वही एक पुलिसकर्मी का डंडा खींच कर कुछ कार्यकर्ताओं ने उसी पर हमला कर दिया, लेकिन पदाधिकारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया.

Read more!

विरोध-प्रदर्शन के दौरान विधायक मदन दिलावर को चोट लगी तो पुलिस जवानों के पैरों में ही लेट गए. इस दौरान पूनिया भी चोटिल हुए. प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड़, सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित कई नेता मौजूद हैं. करीब आधे घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दीं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सभा भी की.

दरअसल, इस प्रदर्शन में किरोड़ीलाल मीणा के ही समर्थक अच्छी खासी तादाद में पहुंचे थे. इन आक्रोशित कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए कई बार प्रदेश पदाधिकारियों को आगे आना पड़ा. ऐसे में सतीश पूनिया ने सांकेतिक प्रदर्शन कर वापस अपने कदम पीछे खींचने लगे तभी किरोड़ी समर्थक उत्तेजित हो गए और पुलिस से धक्कामुक्की करने लगे.

यह भी पढ़ेंः चुनावी मोड में पायलट, वोट के लिए अपील करते हुए नेताओं की दे दी ये नसीहत, जानें

    follow google newsfollow whatsapp