BJP candidate’s list: बीजेपी की तीसरी लिस्ट को लेकर मुहर लग गई है. हालांकि चर्चा 76 सीटों को लेकर हुई, लेकिन 6 सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है. कुल 124 प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी होने के बाद अब 76 सीटों पर चर्चा हुई. आज बैठक में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान की बची 76 सीटो में से 70 सीटो पर उम्मीदवारों के नामो मुहर लगाई. साथ ही सांसद और मंत्रियों को लड़ाने पर भी विचार किया गया है.
ADVERTISEMENT
लेकिन सूत्रों की माने तों पार्टी अब 70 सीटों पर किसी सांसद या केंद्रीय मंत्री को विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाएगी. बता दें कि दीया कुमारी, किरोड़ीलाल मीणा समेत कई दिग्गजों को मैदान में उतारने के बाद केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनाव लड़ाने पर चर्चा हो रही थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि इसे लेकर आज की बैठक में फैसला होगा.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान की बाकी 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर पार्टी अध्यक्ष प्रदेश नेतृत्व से बात करके फैसला लेंगे. फिलहाल राजस्थान के बीजेपी कोर ग्रुप प्रह्लाद जोशी के घर बैठक चल रही है.
ADVERTISEMENT