ट्रांसफर की अर्जी लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर के आवास पर पहुंचा नेत्रहीन शिक्षक, देखिए आगे क्या हुआ?

Rajasthan News: नेत्रहीन शिक्षक रमन कुमार शर्मा ट्रांसफर के लिए सीधे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आवास पर पहुंच गया.

NewsTak

राजस्थान तक

• 04:15 PM • 28 Aug 2024

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) अक्सर अपने बयानों और फैसलों की वजह से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक नेत्रहीन शिक्षक ट्रांसफर (Transfer) की अर्जी लेकर उनके सरकारी आवास पर पहुंचा था. इसके बाद जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Read more!

दरअसल, नेत्रहीन शिक्षक रमन कुमार शर्मा ट्रांसफर के लिए सीधे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंच गया. उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को अपनी समस्या बताई. शिक्षक ने कहा कि वह तुंगा ब्लॉक के सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं. स्कूल उसके घर से 46 किलोमीटर दूर पड़ता है और उन्हें स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है. 

शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया 'X' पोस्ट कर दिया. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "जनसेवा सर्वोपरि! आज सरकारी आवास पर पधारे नेत्रहीन अध्यापक श्री रमन कुमार शर्मा को उनकी इच्छित जगह स्थानांतरण किया." 

शिक्षकों के ट्रांसफर पर फिलहाल लगी है रोक

नेत्रहीन शिक्षक का शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मनचाही जगह ट्रांसफर कर दिया. हालांकि प्रशासनिक सुधार विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर पर फिलहाल प्रतिबंध लगा रखा है. इसलिए जब मदन दिलावर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया तो कई लोग उनसे पूछने लगे कि तबादला नीति कब जारी कर रहो?

    follow google newsfollow whatsapp