दिल्ली की दुल्हन, पाली का दूल्हा, कपल को देख आप भी कहेंगे रब ने बना दी जोड़ी, ये शादी है काफी चर्चा में

पाली के 4.5 फीट के दीपक दिल्ली की 3.5 फीट की गर्विता से मिले और शादी के बंधन में बंध गए. अभी हाल ही में दीपक थावानी ने दिल्ली की गर्विता से शादी रचाई है. ये शादी चर्चा में है. 

NewsTak

तस्वीर: राजस्थान तक.

News Tak Desk

24 Feb 2025 (अपडेटेड: 24 Feb 2025, 04:55 PM)

follow google news

Delhi-Pali Love Story: कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला ही बनाता है. हर किसी के लिए उसका बेटर हॉफ कहीं न कहीं किसी न किसी शहर में इंतजार कर रहा होता है. बस उस घड़ी का इंतजार होता है जिस संयोग में दोनों की मुलाकात होती है और फिर ये दूरी खत्म हो जाता है.  अजनबी सा दिखने वाला बेटर हाफ इतने करीब हो जाता है कि लगता है मानों कभी दूर ही न थे. 

Read more!

ये बातें पाली के दीपक और दिल्ली की गर्वित पर फिट बैठती है. पाली के 4.5 फीट के दीपक दिल्ली की 3.5 फीट की गर्विता से मिले तो कुछ ऐसा ही हुआ. ये दोनों ना सिर्फ मिले बल्कि सीधे शादी के बंधन में बंध गए. अभी हाल ही में पाली के दीपक थावानी ने दिल्ली की गर्विता से शादी रचाई है. ये शादी चर्चा में है. 

जहां दीपक की हाइट 4.5 फीट है वहीं गर्विता 3 फीट 8 इंच की हैं. इन्हें देखकर ये बात वाकई सच लगती है कि जोड़ियां ऊपर वाला ही बनाता है. पाली के 27 साल के दीपक थावानी बौने पैदा हुए. उनकी हाईट 4 फीट 5 इंच है. अब दीपक के लिए टेंशन इस बात की थी कि उन्हें उनके कद के हिसाब से दुल्हन ढूंढनी थी जो बड़ा टास्क था. हाल ही में दीपक को उनके जैसी कद-काठी की दुल्हन मिल गई और ऐसी मिली कि उनकी लड़की ढूंढने की टेंशन हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गई. 

दोनों की मुलाकात दिलचस्प थी 

इन दोनों की मुलाकात इतनी दिलचस्प थी कि आप भी जाने बिना नहीं रहेंगे. दिलचस्प बात ये कि दीपक और गर्विता छोटी हाइट वाले लोगों के एक स्पेशल ग्रुप के माध्यम से मिले. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई. धीरे-धीरे प्यार हुआ और प्यार भी ऐसा हुआ कि आखिरकार इन लोगों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया. खास बात ये है कि दीपक और गर्विता ने अभी 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन ही शादी की. ये शादी इतनी खास थी कि हर कोई बस दूल्हा-दुल्हन को ही देख रहा था. दीपक तो खुद अपनी शादी में ऐसे झूम रहे थे मानो वर्षों का इंतजार पूरा हुआ. साथ ही दुल्हन के जोड़े में गर्विता भी बहुत प्यारी लग रही थीं. 

यहां देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

आगरा में पत्नी ने पति पर लगाया गंभीर आरोप, थाने में बोली- साहब ये गोली खिलाकर....मुझे बचा लो
 

    follow google newsfollow whatsapp