अब हिंदी में होगी बीटेक की पढ़ाई, IIT जोधपुर में शुरू होंगी क्लासेज, जानें कैसे होगा एडमिशन?

आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करवाएगा और इसके लिए क्लासेज इसी सेशन से शुरू होंगी.

NewsTak

अशोक शर्मा

• 08:47 PM • 09 Jul 2024

follow google news

देश के प्रतिष्ठित IITs में से एक जोधपुर आईआईटी (IIT Jodhpur) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को आसान बनाने का फैसला लिया है. अब यहां छात्र बीटेक (B.Tech In Hindi) की पढ़ाई हिंदी में कर सकेंगे. जिन हिंदी भाषी छात्रों की अंग्रेजी भाषा में पकड़ कमजोर है उन्हें अब बीटेक की पढ़ाई में परेशानी नहीं आएगी. अब वे आराम से अपनी मातृभाषा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर पाएंगे.

Read more!

दरअसल, जोधपुर आईआईटी बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिंदी में करवाएगा. यह कोर्स इसी सत्र से अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध होगा. आईआईटी जोधपुर में इसकी तैयारी हो गई है. शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने भी इसकी घोषणा कर दी है. आईआईटी जोधपुर में हिंदी मीडियम से बीटेक की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन जेईई एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced 2024 Result) स्कोर के आधार पर किया जाएगा. 

नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया फैसला

जोधपुर आईआईटी के निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप इस पहल के महत्व पर जोर दिया. प्रो. अग्रवाल ने बताया कि प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाने से छात्रों की पाठ्यक्रम सामग्री की समझ और ज्ञान में वृद्धि होगी, जिससे छात्रों को शैक्षणिक वातावरण में सुचारू रूप से चलने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस अभूतपूर्व पहल को अभिषद (सीनेट) ने 26 जून 2024 को आयोजित 38वीं बैठक में और अभिशासक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) ने 28 जून 2024 को आयोजित बैठक के दौरान मंजूरी प्रदान की थी.

कोर्स में क्या-क्या होगा?

आईआईटी जोधपुर के कोर्सेज में डिजिटल मानविकी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड एप्लीकेशन, क्वांटम इंफॉर्मेशन, रोबोटिक्स व गतिशीलता प्रणाली, स्मार्ट हेल्थकेयर, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट शामिल हैं. मातृभाषा में इन कोर्सेज के उपलब्ध होने से हिंदी भाषी छात्र आईआईटी में पढ़ाई की तरफ और ज्यादा रुख करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp