राजस्थान में 8 फरवरी को पेश होगा बजट, इस बार यूथ और महिलाओं पर होगा फोकस- CM गहलोत

Rajasthan Budget 2023: प्रदेश में सरकार के आखिरी बजट पर मंथन के दूसरे दिन सीएम गहलोत पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 23 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और 8 फरवरी को पांचवा बजट पेश होगा. पिछली बार किसानों को लेकर एक अलग बजट पेश किया गया जो […]

NewsTak

राजस्थान तक

17 Jan 2023 (अपडेटेड: 17 Jan 2023, 02:22 PM)

follow google news

Rajasthan Budget 2023: प्रदेश में सरकार के आखिरी बजट पर मंथन के दूसरे दिन सीएम गहलोत पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 23 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और 8 फरवरी को पांचवा बजट पेश होगा. पिछली बार किसानों को लेकर एक अलग बजट पेश किया गया जो इसबार भी रहेगा. इसके आलावा इस बार का बजट यूथ और महिलाओं पर फोकस रहेगा.

Read more!

पेपर लीक के मामले में विपक्ष और अपनी ही पार्टी के नेता सचिन पायलट के सवालों से घिर रहे सीएम गहलोत ने कहा कि हिंदुस्तान के हर राज्य में पेपर लीक हो रहा है. आर्मी में हो रहा है. न्यायपालिका का पेपर लीक हो रहा है. हम पहले राज्य हैं जो पकड़ रहे हैं, उन तक पहुंच रहे हैं. कानून पारित कर दिया एसेंबली के अंदर. उनके घरों पर कार्रवाई की. अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया. उसकी चर्चा नहीं है. इधर अपोजिशन वाले पेपर लीक-पेपर लीक कर रहे हैं. उनके पास अब कुछ सामान नहीं है.

सीएम गहलोत ने कहा कि लोग कह रहे हैं राजस्थान में सबसे ज्यादा काम हो रहा है. एंटी करप्शन के छापे पड़ रहे हैं और ये लोग (विपक्ष) समझते ही नहीं हैं. पहले थानों के अंदर संभ्रांत लोग जाने से डरते थे. आम जनता की बेइज्जती की जाती थी. उनसे तुम-ताम करके बात किया जाता था. हमने बीड़ा उठाया. अब हर एफआईआर कंपल्सरी कर दिया. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 की तुलना में 2021 में राजस्थान में अपराधों में 5 फीसदी की कमी आई है. वहीं गुजरात, एमपी और हरियाणा में अपराध बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें: SOG की ASP 3 दिन की रिमांड पर, सरकार के इस फैसले से भी बढ़ सकती है दिव्या मित्तल की मुश्किलें! जानें

4 साल की हमारी बजट घोषणाएं बेमिसाल हैं- सीएम
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 4 साल की हमारी बजट घोषणाएं बेमिसाल हैं. विपक्ष के मुंह पर ताले लग जाते हैं. इसलिए वे कहते हैं क्राइम बढ़ गया है. एसीबी के छापे पड़ रहे हैं. अमित शाह के सामने भी इन लोगों ने ये बातें कहीं पर उन्होंने उल्टा कहा- 4 साल में तुम लोग एक आंदोलन नहीं खड़ा कर पाए राजस्थान में.

हमें चिंता है, चुनाव आ रहा है- सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें चिंता है. चुनाव आ रहा है. ये (विपक्ष) हर मौका ढूढते हैं. इसलिए जानबूझकर सांप्रदायिक घटनाओं को उछालने का प्रयास करते हैं. करौली की घटना एक घंटे में काबू कर ली गई थी. कन्हैया लाल हत्याकांड था. बीजेपी के नेता बेशर्मी से हैदराबाद गए अपने कान्फ्रेंस में. ये नहीं कि उदयपुर जाएं. हमने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल किए. सबसे बड़ी बात है कि उसी रात को दोनों मुजरिमों को पकड़ लिया गया. राजू ठेहठ में भी ये लोग बीजेपी-कांग्रेस करने लग गए. उन आरोपियों को भी पकड़ लिया.

तस्वीर: अशोक गहलोत के ट्वीटर से.

काम पर लापरवाही पर बर्खास्तगी करना चाहिए- सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि बजट से पहले हमारी आंतरिक मीटिंग काफी इम्पेक्टफुल रही है. सभी मंत्रियों का काम अच्छा है. जो कर्मचारी अनैतिक कार्य करेगा और जानबूझकर पब्लिक स्कीमों को लागू नहीं करने का काम करेगा उसको एपीओ और सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा बल्कि बर्खास्त कर देना चाहिए उन्हें सरकारी नौकरी से.

उत्तराखंड त्रासदी में मृतक आश्रितों को जल्द मिलेगी नौकरी
सीएम ने कहा कि अधिकारियों को पाले से प्रभावित फसलों की गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड त्रासदी में राजस्थान के निवासियों की भी अकाल मृत्यु हुई थी. राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के सहयोग के लिए हमेशा साथ खड़ी है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को इस त्रासदी में मृतक आश्रितों को नौकरी देने के प्रकरणों का एक माह में निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर्स के माध्यम से आश्रितों के सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘छोटे-मोटे दलाल नहीं, बड़ी मछलियों पर हो कार्रवाई’ पेपर लीक पर हनुमानगढ़ में फिर बरसे पायलट

    follow google news