Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले से पशु क्रूरता का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां नेछवा थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक सांड को बोलेरो गाड़ी से जानबूझकर टक्कर मारकर मार डाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह अमानवीय घटना नेछवा थाना इलाके के बावरियों के मोहल्ले में हुई. जानकारी के मुताबिक, पास ही के बावरिया परिवार में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक सांड गलती से शादी वाले घर के पास आ गया.
शादी में आए कुछ युवकों को यह नागवार गुजरा. उन्होंने अपनी बोलेरो गाड़ी से सांड का पीछा किया और उसे गाड़ी से टक्कर मार दी. वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि गाड़ी में बैठे युवक लाठियां लहरा रहे थे.
टक्कर के बाद सांड को कुचला
टक्कर मारने के बाद युवकों की क्रूरता यहीं नहीं रुकी. ड्राइवर ने जानबूझकर गाड़ी को पीछे लिया और सांड की गर्दन पर चढ़ा दिया, जिससे सांड की मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरी घटना को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस की कार्रवाई और प्रदर्शन
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही नेछवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर मृत सांड का पोस्टमार्टम करवाया. इस घटना के बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त मुकदमा दर्ज करवाया.
आरोपी और वाहन जब्त
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही, घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हनुमान बेनीवाल ने किया ट्टीट
इस घटना को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो राजस्थान के सीकर जिले का बताया जा रहा है, गायों के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा के शासन काल में बेजुबान गोवंश के साथ यह क्या हो रहा है ? मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp से प्रश्न है कि एक बेजुबान के साथ जो क्रूरता हुई है,उसको लेकर इस गाड़ी में बैठे सभी संकीर्ण मानसिकता के अपराधियों के खिलाफ आप कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कब करोगे ?"
ADVERTISEMENT