बूंदी: झूठ बोलकर उरवी के साथ लिव-इन में रहा फिर हत्या कर ब्रिज से लटका दिया, शादीशुदा है आरोपी रियाज

Bundi Murder: बूंदी की रहने वाली 27 साल की उरवी की मुंबई में एक ब्रिज से लटकी लाश मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के खुलासे का दावा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बॉयफ्रेंड रियाज खान ने अपने दोस्त इमरान शेख […]

NewsTak

भवानी सिंह

• 03:01 AM • 23 Dec 2022

follow google news

Bundi Murder: बूंदी की रहने वाली 27 साल की उरवी की मुंबई में एक ब्रिज से लटकी लाश मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के खुलासे का दावा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बॉयफ्रेंड रियाज खान ने अपने दोस्त इमरान शेख की मदद से की. हत्या करने के बाद दोनों शव को सुनसान स्थान पर ले गए और ब्रिज से लटका दिया.

Read more!

पूछताछ में पता चला कि आरोपी रियाज शादीशुदा है पर उसने उरवी को ये बात कभी नहीं बताई. खुद को बैचलर बताकर प्यार के जाल में फंसाया. दोनों की मुलाकात 7 महीने पहले हुई थी. रियाज ने बताया कि वो घनसोली में स्थित एक जिम में ट्रेनर है. रियाज अक्सर नवी मुंबई में स्थित उस होटल के बार में जाता था जहां उरवी वैष्णव वेटर का काम करती थी.

होटल में मुलाकात प्यार में बदल गई
होटल में मिलने के बाद दोनों में प्यार हो गया. इधर रियाज उरवी के साथ ही लिव-इन में रहने लगा. रियाज की मानें जो उरवी उसपर शादी का दबाव बना रही थी. इसलिए उसने हत्या की योजना बनाई. 14 दिसंबर को उरवी होटल जाने लगी तो रियाज ने उसे छोड़ने का कहकर उसे साथ ले गया. रास्ते में उसने अपनी बलेनो कार में उरवी का गला दबाकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने पनवेल तालुका के धमानी गांव के पास गढ़ी नदी के पुल से शव को पानी में फेंक दिया.

शक न हो इसलिए उरवी के भाई के पास आया आरोपी
इधर आरोपी उरवी की हत्या कर उसके भाई के पास गया. वहां उसने कहा कि उसका सिर दर्द कर रहा है. भाई ने कॉफी बनाकर पिलाई. फिर रियाज अपने घर चला गया. जब उरवी लौटी नहीं तो भाई ने रियाज को फोन किया पर उसने नहीं उठाया. इधर भाई ने थाने में जाकर बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 17 दिसंबर को उरवी का शव मिलने के बाद भाई ने रियाज पर हत्या का शक जताया.

शव के पास चप्पल मिलने से खुली पोल
इधर पुलिस को शव के पास एक चप्पल मिली जिसपर शोरूम का नाम लिखा था. पुलिस ने जब उस शोरूम के सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें उरवी के साथ रियाज देखा गया. पुलिस ने तुरंत रियाज को हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसके साथी इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: मुंबई में नहर किनारे मिला बूंदी की लड़की का शव, लिव इन में साथ रहती थी, बॉयफ्रेंड फरार

    follow google newsfollow whatsapp