डायलॉगबाज झूठ के जनरेटर बीजेपी नेताओं को गांव-शहरों में घुसने मत दो- प्रतापसिंह खाचरियावास

Jaipur News: कांग्रेस के महंगाई राहत शिविर को चुनावी शिविर कहने वाले बीजेपी के नेताओं पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के यह झूठ के जनरेटर नेता जो डायलॉग मार रहें है, उन्हें मेरी खुली चुनौती है कि वो किसी भी मंच पर आकर खुली बहस […]

NewsTak

विशाल शर्मा

• 10:52 AM • 24 Apr 2023

follow google news

Jaipur News: कांग्रेस के महंगाई राहत शिविर को चुनावी शिविर कहने वाले बीजेपी के नेताओं पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के यह झूठ के जनरेटर नेता जो डायलॉग मार रहें है, उन्हें मेरी खुली चुनौती है कि वो किसी भी मंच पर आकर खुली बहस कर लें. जिन्होंने देश को महंगाई का गिफ्ट दिया है, वो राहत कैंप का विरोध कर रहें है. ऐसे बीजेपी नेताओं को अपने गांव-शहरों में घुसने मत दो.

Read more!

खाचरियावास ने कहा कि 15 लाख रूपए और अच्छे दिन का जुमला, नोटबंदी और पेट्रोल-डीजल की मार देने वाली बीजेपी ने जनता को महंगाई तोहफ में दी और आज वो ही महंगाई राहत कैंप का विरोध कर रही है. जबकि महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने से 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेंगी. जिससे प्रदेश के 90 फीसदी घरों में बिजली बिल जीरो हो जाएगा. 25 लाख तक का इलाज फ्री, 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा फ्री और 500 रूपये में गैस सिलेंडर जैसे सरकार की 10 योजनाओं से जनता को सीधी राहत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि महंगाई से लड़ने के लिए कांग्रेस की राजस्थान सरकार सड़क पर निकली है और लोगों के बीच में जा रही है. जबकि बीजेपी महंगाई के जरिए जनता की जेब काटने का काम करती है. कांग्रेस महंगाई से लड़ने के लिए जनता की जेब का पैसा बजाकर उन्हीं की जेब में पैसे डालने का काम करते है. खाचरियावास ने कहा कि देशभर में महंगाई के लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है. बीजेपी ने आजादी के बाद महंगाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश इन्हें माफ़ नहीं करेगा.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का राहत कैंप नहीं चुनावी प्रचार शिविर है, सिर्फ ढिंढोरा पीट रहे हैं – बीजेपी MLA रामलाल शर्मा

    follow google newsfollow whatsapp