गहलोत और पायलट का मामला सुलझा तो खाचरियावास ने खुद को बता दिया ब्रांड, क्या है इस बयान के मायने?

Pratap Singh Khachariawas called himself a brand: जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (sachin pilot) के बीच मनमुटाव पूरी तरह खत्म हो चुका है. वहीं, कांग्रेस (congress) सामूहिक नेतृत्व के दम पर आगामी चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है. ऐसे में पार्टी के भीतर ही कई नेताओं के […]

NewsTak

Suresh Foujdar

• 05:10 PM • 02 Sep 2023

follow google news

Pratap Singh Khachariawas called himself a brand: जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (sachin pilot) के बीच मनमुटाव पूरी तरह खत्म हो चुका है. वहीं, कांग्रेस (congress) सामूहिक नेतृत्व के दम पर आगामी चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है. ऐसे में पार्टी के भीतर ही कई नेताओं के सुर सुनाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक बयान दिया है कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने. जब खाचरियावास भरतपुर पहुंचे तो उन्होंने खुद को ब्रांड ही बताते हुए कहीं ना कहीं दावेदारी पेश कर दी.

Read more!

गहलोत और पायलट के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मेरे दोनों से अच्छे संबंध हैं, लेकिन मैं खुद भी एक ब्रांड हूं. पिछले दिनों करौली में मंत्री के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के भिड़ने के मामले पर  उन्होंने कहा कि यह झगड़ा मेरे सामने नहीं हुआ था. बल्कि मेरे जाने के बाद हुआ था और जहां तक झगड़ा की बात है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है. इसलिए छोटा-मोटा झगड़ा हो जाता है.

प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र करने के मामले पर मंत्री ने कहा कि भगवान ऐसा पति किसी को ना दे. कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान आपसी भाईचारे और प्रेम का स्थान है, जहां अपराध को जगह नहीं है. इसलिए मेरी चेतावनी है कि अपराधी राजस्थान छोड़कर चले जाएं. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि बीजेपी धर्म नहीं बल्कि वोट की पुजारी है. क्योंकि हर बार धर्म के नाम पर आपस में लड़ने का काम किया जाता है और जो झूठे वादे किए थे वह पूरे नहीं हो सके.

‘केंद्र ने हर चीज पर लगा दिया टैक्स’

मेरी राजस्थान की जनता से अपील है भाजपा के जो बड़े नेता आ रहे हैं और बड़ी बातें कर रहे हैं उन पर ध्यान नहीं दें. बल्कि इस बात पर ध्यान दें कि राजस्थान में क्या होना चाहिए. केंद्र सरकार ने हर चीज पर टैक्स लगा दिया है. यहां तक की केदारनाथ में यात्रा के दौरान जो खच्चर उपयोग में आते हैं, उन पर भी टैक्स लगा दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp