Rajasthan election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) की तारीख को महज चंद घंटे बचे हुए हैं. बीजेपी (bjp) और कांग्रेस समेत कई दल प्रदेश की सत्ता पाने के लिए जोर-आजमाइश में जुटे हुए हैं. जिस पर अब मुहर जनता लगाएगी. बीजेपी ने सांसदों समेत कई दिग्गजों को मैदान में उतारा है.
ADVERTISEMENT
25 नवंबर को वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इस बीच चर्चा है कि चुनाव के बाद राजस्थान का सीएम कौन बनेगा? अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो माना जा रहा है कि दीया कुमारी को पार्टी वसुंधरा राजे के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश कर सकती है.
लेकिन विद्याधर नगर से प्रत्याशी दीया कुमारी खुद के लिए ही वोट नहीं कर पाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका वोट इस क्षेत्र में नहीं है. बल्कि वह जयपुर स्थित पेंशन कार्यालय, सिटी पैलेस के पास बूथ नंबर 95 पर वोट डालेगी.
जानिए किन नेताओं का है किस क्षेत्र में है वोट?
ऐसे कई नेता है जो खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे. सिविल लाइंस से प्रत्याशी गोपाल शर्मा झोटवाड़ा विधानसभा में वोट करेंगे. बीजेपी के बाल मुकुंदाचार्य झोटवाड़ा विधानसभा, सतीश पूनिया झोटवाड़ा विधानसभा, आदर्श नगर विधानसभा मे रवि नैय्यर, रामचरण बोहरा सांगानेर में वोट करेंगे.
ADVERTISEMENT

