Rajasthan elections Viral Video: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) में अंतिम दौर का प्रचार चल रहा है और हर एक प्रत्याशी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. हालांकि अधिकतर सीटों पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पार्टी के बीच ही सीधी टक्कर है. ऐसे में प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. कई उम्मीदवार तो चुनावी सभा में अपने विरोधियों के पैर तोड़ने और जान लेने तक की धमकी दे रहे हैं. ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
चूरू के तारानगर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुड़ानिया का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने अपने विरोधी प्रत्याशी को लेकर कहा, “कह रहे हैं कि बड़ा आदमी आ गया. ये बड़ा कैसे आ गया. जातियों को लड़ाने वाला व्यक्ति बड़ा होता है तो मैं छोटा बनने के लिए तैयार हूं. अगर जेल जाने वाला व्यक्ति बड़ा होता है तो मैं छोटा बनने के लिए तैयार हूं. चुनाव जीतने के लिए अगर किसी को मारना भी पड़े तो मार डालो.”
कंवरलाल मीणा ने प्रमोद भाया को दी टांगें तोड़ने की धमकी!
बारां के अंता में भाजपा के प्रत्याशी कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन के पैर तोड़ने की धमकी दी जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. कंवरलाल मीणा ने अपने भाषण में प्रमोद भाया के लिए कहा कि ‘‘पक्का इसका (प्रमोद जैन) इलाज होगा और मैंने पहले तो एक टांग तोड़ने की सोची थी पर इतनी जनता उमड़ रही है ना तो गाडी में बैठे-बैठे सोचा कि अब तो दोनों ही टांगें तोड़नी पड़ेंगी.”
‘आपसे कोई गलती हो जाती है तो हम कानून की किताब नहीं देखेंगे’
वहीं, अपने भाषण के दौरान बीजेपी प्रत्याशी कंवरलाल मीणा ने जनता से कहा, ”छत्तीस कौम के लोग लग जाओ. चुनाव के वक्त कोई बात हो जाती है या कोई लड़ाई-झगड़ा हो जाता है तो मैं भगवान के सामने कह रहा हूं सारी जिम्मेदारी मेरी है डरना मत. हमारे कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम करते हुए कोई गलती हो जाती है तो हम कानून की किताब नहीं देखेंगे. हम तो आप लोगों के पक्ष में एकतरफा बोलेंगे.”
यह भी पढ़ें: फलोदी के सट्टा बाजार में BJP की सीटें होने लगीं कम! जानें जीत-हार का क्या है ताजा अपडेट
ADVERTISEMENT